
Honor ने अपनी चर्चित 500 सीरीज को बाजार में लाने का ऐलान कर दिया है। इसमें Honor 500 और Honor 500 Pro जैसे दो पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। ब्रांड ने नया टीजर जारी करते हुए बताया है कि यह लाइनअप 24 नवंबर को पेश होगा। आइए, आगे चीन में लॉन्च का समय, मोबाइल्स में मिलने वाले फीचर्स और अन्य डिटेल्स जानते हैं।
आप नीचे दिए गए पोस्टर में देख सकते हैं कि Honor ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि नई Honor 500 सीरीज को चीन में 24 नवंबर को शाम 7:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप में दो मॉडल Honor 500 और Honor 500 Pro शामिल होंगे।
Honor ने फोन का बेसिक डिजाइन भी टीज कर दिया है। जिसमें iPhone Air जैसा कैमरा मॉड्यूल और फ्लैट बैक पैनल दिखाई देता है। फिलहाल कंपनी ने कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। साथ ही पूर्व लीक और रिपोर्ट्स में और डिटेल्स सामने आ गई हैं।
सीरीज के Honor 500 Pro में 6.55-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 2736×1264 रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की उम्मीद है। इसे 16GB RAM और 1TB स्टोरेज तक के साथ लाया जाएगा। हालांकि बेस वैरियंट 12GB/256GB से शुरू होने की संभावना है।
बैटरी के मामले में भी ब्रांड दोनों मॉडल्स में 8000mAh सिलिकॉन बैटरी दे सकता है। जहां Pro मॉडल में 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है। दोनों फोंस MagicOS 10 आधारित Android 16 पर काम कर सकते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor 500 Pro में 200MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, अल्ट्रा-वाइड लेंस मिल सकता है। फ्रंट में दोनों मॉडल्स में 50MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतर नेटवर्क सिग्नल के लिए Honor का C1+ RF चिप दी जा सकती है।
Honor 500 की बात करें तो यह 6.55-इंच का OLED डिस्प्ले और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान कर सकता है। Honor 500 में रियर पर 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया जा सकता है। यह Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट पर काम कर सकता है।
बैटरी इसमें भी 8000mAh की ही हो सकती है। जिसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है, लेकिन वायरलेस चार्जिंग इसमें नहीं मिलने की बात सामने आई है। अन्य फीचर्स में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, E2 एनर्जी एफिशिएंसी चिप और IP68/IP69/IP69K रेटिंग के साथ फोंस आ सकते हैं।
Honor 500 सीरीज उन यूजर्स के लिए हो सकती है जो प्रीमियम डिजाइन, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, बढ़िया फोटोग्राफी और परफॉरमेंस तलाश रहे हैं। इस सीरीज का मुकाबला चीन में लॉन्च के बाद संभावित तौर पर Xiaomi 17 सीरीज, Samsung Galaxy S25 सीरीज और आगामी Huawei Mate 80 सीरीज से होने का अनुमान है।
यदि आप इस सीरीज के फोंस को खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो इंतजार कर सकते हैं। यह बढ़िया विकल्प बन सकते हैं। हम आपको लॉन्च के दिन फुल अपडेट देंगे। 91मोबाइल्स के साथ बने रहें।










