Honor 500 सीरीज का टीजर आया सामने, देखें डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस

Join Us icon

Honor ने अपनी 500 सीरीज को आधिकारिक तौर पर टीज कर दिया है। कंपनी ने माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर Honor 500 Series की झलक दिखाई है। जिसमें Honor 500 और Honor 500 Pro मॉडल शामिल हैं। हालांकि ब्रांड ने अभी लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा नहीं बताया है, लेकिन लीक और ऑफिशियल टीजर से इसके डिजाइन और प्रमुख फीचर्स की डिटेल्स मिल गई हैं। आइए, आगे श्रृंखला के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Honor द्वारा जारी किए गए टीजर इमेज में नए स्मार्टफोंस अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ देखे जा सकते हैं। जिससे यह कंफर्म होता है कि फोन का डिजाइन पहले से कहीं ज्यादा स्लीक और हल्का होगा। वीबो पर सामने आए दूसरे पोस्टर में नया हॉरिजॉन्टल रेसट्रैक-स्टाइल कैमरा लेआउट दिखाया गया है। जो काफी हद तक iPhone Air के डिजाइन की याद दिलाता है।

कैमरा कॉन्फिगरेशन की बात करें तो Honor 500 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। जबकि Honor 500 Pro में तीन हॉरिजॉन्टल कैमरे होंगे। खास बात यह है कि Pro मॉडल में एक डेडिकेटेड कैमरा बटन भी नजर आ रहा है। जो क्विक कैप्चर और जूम कंट्रोल्स के लिए हो सकता है। कंपनी के अनुसार Honor 500 सीरीज में Snapdragon 8 सीरीज प्रोसेसर मिलेगा। जो Phantom Engine 3.0 के जरिए बेहतर गेमिंग परफॉरमेंस प्रदान करेगा।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अब तक आए लीक के अनुसार Honor 500 Series में 6.55-इंच OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस पर 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,320Hz PWM डिमिंग सपोर्ट मिल सकता है। यह फोंस MagicOS 10 और Android 16 बेस्ड पर काम कर सकते हैं।

Honor 500 के कैमरा सेटअप में 200MP OIS मेन सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। जबकि Honor 500 Pro में 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस लगाया जा सकता है।

परफॉरमेंस के मामले में Honor 500 में Snapdragon 8s Gen 4 और Honor 500 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। दोनों ही डिवाइस में 8,000mAh की बड़ी बैटरी लगाई जा सकती है। जो 80W फास्ट चार्जिंग और Pro मॉडल में 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसके अलावा फोन में डुअल स्पीकर्स, NFC, इंफ्रारेड ब्लास्टर, और IP68/IP69 रेटिंग जैसी खूबियां मिल सकती है।

कंपनी ने लॉन्च की तारीख की पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार Honor 500 Series को चीन में 24 नवंबर को पेश किया जा सकता है।

Honor 500 Series का मुकाबला चीन में लॉन्च के बाद संभावित तो पर Xiaomi 17 Series, iQOO 15 और OnePlus 15 जैसे स्मार्टफोंस से हो सकता है। यह उन ग्राहकों के लिए हो सकती है जो प्रीमियम कैमरा एक्सपीरियंस, परफॉरमेंस और बड़ी बैटरी चाहते हैं। यदि आप भी इन फोंस को आने वाले दिनों में लेना चाहते हैं तो इनका इंतजार कर सकते हैं। यह बढ़िया विकल्प बन सकते हैं। हम आपको लगातार अपडेट देते रहेंगे। हमारे साथ बने रहें।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here