Honor Magic V Flip 2 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म, देखें टीजर और डिजाइन

Join Us icon

Honor ने आधिकारिक तौर अपने नए फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन को लाने का ऐलान कर दिया है। इसे Honor Magic V Flip 2 नाम से चीन में लाया जाएगा। इस फोन में कॉम्पैक्ट डिजाइन, बड़ा कवर डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी, कैमरा और परफॉरमेंस मिलने की उम्मीद है। बता दें कि नया डिवाइस पिछले साल पेश किए गए Magic V Flip का अपग्रेड होगा और ग्राहकों को पहले से बेहतर अनुभव प्रदान कर सकता है। इसके साथ ही इसका मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip 7 और Motorola Razr 60 Ultra जैसे मॉडल्स से हो सकता है। आइए, आगे आपको आगामी Flip फोन की लॉन्च डेट और अन्य डिटेल्स बताते हैं।

ब्रांड ने टीजर में कंफर्म किया है कि Honor Magic V Flip 2 का चीन में लॉन्च 21 अगस्त को होगा। लॉन्च इवेंट में इस फोल्डेबल के सभी फीचर्स सामने आएंगे और इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी भी मिलेगी। बता दें की पिछले साल भी Magic V Flip इसी समय के आसपास लॉन्च हुआ था।

आधिकारिक टीजर में सामने आई तस्वीरों और लीक रिपोर्ट्स से साफ है कि आगामी Magic V Flip 2 में बड़ा कवर डिस्प्ले मिल सकता है। जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा यानी करीब 4 इंच का होने की संभावना है। हालांकि, कैमरा सेटअप में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। पूर्व में दोनों कैमरा मॉड्यूल का शेप अलग था। जबकि इस बार Honor ने दोनों कैमरा लेंस को एक जैसा शेप में फ्लैश को नीचे की ओर शिफ्ट किया गया है। इससे प्रीमियम लुक नजर आ रहा है। यह बदलाव न केवल लुक को सुधारता है, बल्कि कवर स्क्रीन पर कंटेंट के लिए ज्यादा एरिया भी प्रदान कर सकता है।

कंफर्म हुआ है कि Honor Magic V Flip 2 ब्लू ग्रेडिएंट ज्वेल डिजाइन, पर्पल, वाइट और ग्रे/सिल्वर जैसे चार कूलर्स में उपलब्ध होग। खास बात यह है कि ब्लू ग्रेडिएंट वैरियंट को मशहूर डिजाइनर जिमी चू के साथ को-डिजाइन किया गया है, जो इसे फैशन-फोकस्ड यूजर्स के लिए और भी आकर्षक बना बना सकता है। यह भी पुष्टि हुई है कि Honor इस फोन को तीन स्टोरेज में पेश करेगा। जिसमें 12GB+256GB, 12GB+512GB और 16GB+1TB स्टोरेज शामिल है।

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Magic V Flip 2 को Snapdragon 8s Gen 4 या Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लाया जा सकता है। यह चिपसेट फ्लैगशिप-परफॉर्मेंस दे सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8-इंच का OLED LTPO फोल्डेबल स्क्रीन दी जा सकती है। इस पर 2520 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 1-120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और हाई-फ्रिक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट हो सकता है।

बैटरी इस डिवाइस की बड़ी खासियत हो सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो अब तक के सभी छोटे फ्लिप मोबाइल्स में सबसे बड़ी हो सकती है। इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। जिससे चार्जिंग का समय भी काफी कम हो सकता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें भी सुधार देखने को मिल सकता है। ब्रांड Honor Magic V Flip 2 में सेल्फी लेने को अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रियर-कैमरा-असिस्टेड सेल्फी फीचर को ला सकता है। इसका मतलब है कि यूजर कवर स्क्रीन का इस्तेमाल करते हुए हाई-क्वालिटी रियर कैमरा से सेल्फी ले सकेंगे।

Honor Magic V Flip 2 डिवाइस लॉन्च होने के बाद Samsung Galaxy Z Flip 6 और Motorola Razr 50 Ultra से मुकाबला कर सकता है। क्योंकि आगामी फोन में कुछ अपग्रेड का संकेत मिलता है यह ग्राहकों को चीन में ज्यादा लुभा सकता है।

यदि Honor Magic V Flip 2 की कीमत चीन में शुरुआती तौर पर लगभग 6,500 युआन यानी करीब 80,000 रुपये के आसपास रहती है, तो यह चीन के ग्राहकों के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। वहीं, भारत में इसका लॉन्च फिलहाल कंफर्म नहीं है और देखना होगा कि आगे ब्रांड की और से क्या अपडेट आता है।

आखिर में आपको बताते चलें कि Magic V Flip 2 में बड़ा कवर डिस्प्ले और अब ताकि सबसे बड़ी बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही अगर कैमरा परफॉर्मेंस और प्रोसेसर ऑप्टिमाइजेशन उम्मीद के मुताबिक रहता है तो ग्राहक इसे और भी पसंद कर सकते हैं। यदि आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको 21 अगस्त पर नए पोस्ट के साथ अपडेट देंगे।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here