क्या Honor फिर भारत को कहेगा अलविदा? कंपनी ने दिया चौंकाने वाला जवाब!

Join Us icon

कुछ समय से इंडियन मोबाइल मार्केट में खबर चल रही थी कि Honor ने शायद एक बार फिर भारतीय मार्केट को अलविदा कह दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया और कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि कंपनी ने अपने ऑपरेशंस को साइलेंट मोड में डाल दिया है। लेकिन, अब इन सभी अटकलों पर ब्रेक लग चुका है। Honor ने आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया है कि वह भारत में पूरी तरह एक्टिव है और कहीं नहीं जा रही। साथ ही। कंपनी ने यह भी बताया है कि वह भारतीय यूज़र्स के लिए 4 नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी में जुटी हुई है।

4 नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में Honor

दरअसल, हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा था कि Honor भारत से अपना कारोबार समेट सकती है। लेकिन, अब Honor India के ब्रांड कस्टोडियन सीपी खंडेलवाल ने इन अफवाहों पर सीधे प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X (पहले Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सच्चाई साफ कर दें – ‘HONOR India यहां है और मजबूती से आगे बढ़ रही है।’ हम जल्द ही चार नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”

2023 में Honor ने इंडिया में की वापसी

आपको याद दिला दें कि Honor ने अगस्त 2023 में आधिकारिक तौर पर भारत में Honor Tech India के नाम से दोबारा एंट्री ली थी। इसके लिए कंपनी ने PSAV Global के साथ साझेदारी की थी, जिसके उस समय CEO माधव सेठ हैं। वहीं, माधव मौजूदा समय में सेठ Alcatel से भी जुड़े हुए हैं, लेकिन उनका जुड़ाव Honor के साथ भी बना हुआ है।

हाल ही में माधव सेठ ने एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने Honor टीम के साथ मुलाकात की है और भारत में कंपनी की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई है। इस बातचीत के बाद सेठ ने यह संकेत दिया कि Honor जल्द ही भारत में पांच नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह इशारा कंपनी की आगामी रणनीति और बाजार में उसकी सक्रिय मौजूदगी की पुष्टि करता है।

यानी अब यह तो साफ हो चुका है कि Honor India। में ही है। वहीं, यह भी साफ हो गया है कि भारत को लेकर Honor की रणनीतिक सोच कितनी स्पष्ट और मजबूत है। कंपनी लगातार इनोवेशन, प्रोडक्ट डेवेलपमेंट और मार्केट विस्तार में निवेश कर रही है। Honor ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि वह भारतीय ग्राहकों को प्रीमियम तकनीक और डिज़ाइन इनोवेशन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। आने वाले महीनों में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here