
Honor ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लाने का ऐलान किया है। यह Honor X7c 5G नाम से लॉन्च होगा। इसेक लेकर Amazon वेबसाइट पर माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। जिसमें फोन का नाम और कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस कंफर्म किए गए हैं। हालांकि लॉन्च डेट का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह डिवाइस जल्द ही भारत में एंट्री लेगा। बता दें कि ब्रांड का Honor X9c 5G जुलाई में ही लॉन्च हुआ है। वहीं, X7c 5G ग्लोबली पहले ही आ चुका है इसलिए इसमें ग्लोबल मॉडल जैसे ही फीचर्स मिलने की संभावना है। आइए, आगे इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
डिजाइन की बात करें तो Honor X7c 5G प्रीमियम बिल्ड के साथ आने की पुष्टि हुई है। माइक्रोसाइट में बताया गया है कि यह फोन 5-स्टार ड्रॉप रेजिस्टेंस रेटिंग और IP64 स्प्लैश व डस्ट रेजिस्टेंस से लैस होगा। डिवाइस के बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश के साथ डुअल-कैमरा मॉड्यूल है, जबकि फ्रंट में स्मूथ डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजेल्स देखने को मिलते हैं। वहीं, फोन दो शानदार कलर्स Forest Green और Moonlight White में पेश होगा।
अभी कीमत नहीं बताई गई है लेकिन Honor X7c 5G एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन होगा। जिसे उन यूजर्स के लिए लाया जा रहा है जो बड़ी बैटरी, बेहतर बिल्ड क्वालिटी और अच्छा परफॉर्मेंस पसंद करते हैं। यह फोन खासतौर पर ऐसे ग्राहकों को टारगेट कर सकता है जो कम कीमत में नए अनुभव की तलाश में हैं। Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर होने के चलते इसका मुकाबला Xiaomi Redmi 13 5G, POCO M7 और vivo Y39 फोंस के साथ हो सकता है।
कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इसके ग्लोबल प्राइस और स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए उम्मीद है कि भारतीय बाजार में यह फोन 15,000 रुपये की रेंज में आ सकता है। यदि ब्रांड इस प्राइस में फोन लाता है तो ग्राहक इस पर विचार कर सकते हैं।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Honor X7c 5G में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम RAM Turbo टेक्नोलॉजी सहित और 256GB इंटरनल स्टोरेज होगी। फोन में 5200mAh की बैटरी दी जाएगी जो 24 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग, 18 घंटे तक गेमिंग, 59 घंटे तक म्यूजिक और 46 घंटे तक कॉलिंग का बैकअप दे सकती है। इसमें Ultra Power-Saving Mode भी मौजूद होगा। ऑडियो के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर्स मिलेंगे जो हाई-वॉल्यूम मोड में 300% तक साउंड आउटपुट दे सकता हैं।
कैमरा सेटअप में 50MP अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा शामिल दिया जाएगा। डिस्प्ले में एडैप्टिव ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगा जो दिन और रात दोनों में बेहतर विज़ुअल अनुभव दे सकता है। ओएस की बात करें तो यह फोन MagicOS 8.0 पर आएगा। जो Android 14 आधारित होगा और Magic Capsule, क्विक एक्सेस टूल्स और थ्री-फिंगर स्वाइप बुकमार्क्स जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा।
पूर्व मॉडल Honor X9c 5G से तुलना करें तो X7c का फोकस बैटरी बैकअप और ड्यूरेबिलिटी पर लग रहा है। X9c में जहां डिजाइन और डिस्प्ले पर ज्यादा जोर था। वहीं X7c पावर एफिशिएंसी, IP रेटिंग और ड्रॉप रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ आने वाला है। हालांकि प्रोसेसर दोनों में मिड-रेंज लेवल का है, लेकिन X7c का Snapdragon 4 Gen 2, बैटरी और OS ऑप्टिमाइजेशन के साथ अच्छा परफॉर्मेंस दे सकता है।
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो मजबूत बिल्ड, लंबी बैटरी लाइफ, अच्छा कैमरा और अच्छा सॉफ्टवेयर दे सके तो Honor X7c 5G पर विचार कर सकते हैं। हालांकि इसमें AMOLED डिस्प्ले और फ्लैगशिप फीचर्स की कमी हो सकती है, लेकिन प्राइस पर निर्भर करेगा की ग्राहक इसे लेते हैं या नहीं। हम Honor X7c 5G की भारतीय लॉन्च डेट आते ही आपको नए पोस्ट के साथ अपडेट देंगे।










