EPF बैलेंस और क्लेम स्टेटस घर बैठे कैसे चेक करें, ये रहा सबसे आसान तरीका

Join Us icon

अगर आप भी जॉब करते हैं और आपकी कंपनी सैलरी में से कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) काटती है, तो उसके बारे में जानकारी रखना आसान हो गया है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन इस बात पर नजर रख सकते हैं कि आपके पीएफ अकाउंट में कितने पैसे जमा हुए हैं। इस लेख में हम आपको ईपीएफ लॉगिन, पीएफ बैलेंस कैसे जांचें, पीएफ अकाउंट से पैसा कैसे निकालें और ईपीएफ पासबुक आसानी से मिनटों में कैसे प्राप्त करें आदि बातों के बारे में जानकारी देंगे।

कैसे चेक करें PF बैलेंस (UAN नंबर के साथ और उसके बिना)?

यूएएन नंबर के साथ पीएफ बैलेंस चेक के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं – उमंग ऐप, ईपीएफओ सदस्य ई-सेवा पोर्टल, एसएमएस, मिस्ड कॉल और यूएएन पोर्टल। पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होना जरूरी नहीं है क्योंकि आप बिना यूएएन नंबर के भी ऐसा कर सकते हैं।

UMANG App में ऐसे चेक करें PF बैलेंस 

पीएफ बैलेंस की जांच के लिए आप उमंग ऐप (Unified Mobile Application for New-age Governance) का उपयोग कर सकते हैं जिसे इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा लॉन्च किया गया था। यह ऐप आधार और ईपीएफ जैसी विभिन्न सरकारी सेवाओं की सर्विस एक साथ एक ही जगह देता है। ऐप पर पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

umang-pf-balance-check

  • स्टेप #:  पहले UMANG App अपने फोन के गूगल प्ले स्टोरे, ऐप स्टोरे या विडोज स्टोर से डाउनलोड करें। 
  • स्टेप #:  ऐप इंस्टॉल कर इस ऐप पर मांगी गई जानकारी के साथ रजिस्टर करें।
  • स्टेप #:  PF बैलेंस चेक करने के लिए एप पर EPFO ऑप्शन पर Employee Centric Services में जाएं और फिर ‘View Passbook’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #:  इसके बाद आपको UAN नंबर डालकर ‘Get OTP’ पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप #:  अपने रजिस्टरन नंबर पर ओटीपी मिलने के बाद लॉगिन इन कर कुछ स्टेप्स को फॉलो कर आप अपनी स्क्रीन पर EPF बैलेंस और पासबुक को देख पाएंगे।

EPFO पोर्टल पर ऐसे चेक करें PF बैलेंस

ऐप के अलावा आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी EPFO पोर्टल पर पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

check-epf-balance-696x596

  • स्टेप #: सबसे पहले www.epfindia.gov.in वेबसाइट को ओपन करें।
  • स्टेप #:  इसके बाद वेबसाइट में ‘Services’ पर क्लिक कर ‘For Employees’ सेक्शन में जाएं।
  • स्टेप #:  इस वेबपेज पर पहुंचने के बाद ‘Member Passbook’ पर क्लिक करें जो कि ‘Services’ के अंडर होगा।
  • स्टेप #: इसके बाद आपको साइन-इन करना होगा।
  • स्टेप #:  साइन-इन करने के बाद EPF Passbook & Claim Status’ लॉग-इन पेज पर जाएं, जहां पर आपको UAN, password और Captcha के साथ ‘Login’ पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप #:  इसके बाद ‘Select Member ID’ क्लिक कर आपको सामने पासबुक और पीएफ का बैलेंस दिखाई देगा।

नोट: ईपीएफओ पोर्टल का उपयोग करके पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए, खाते को आपके यूएएन के साथ टैग किया जाना चाहिए। कृपया ध्यान दें कि यदि आप किसी छूट प्राप्त प्रतिष्ठान या ट्रस्ट के सदस्य हैं तो पासबुक उपलब्ध नहीं होगी। ऐसे में आपको पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए अपने इंपलोयर से संपर्क करना होगा। 

SMS के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करें

एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको ‘EPFOHO UAN LAN’ लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा। लैन पसंदीदा भाषा विकल्प है जिसमें आप अपनी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। पसंदीदा भाषा विकल्प (LAN) के पहले तीन अक्षर टाइप करें। वर्तमान में, उपलब्ध भाषा विकल्प अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड है।

मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। इसके बाद, आपको अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी के साथ एक SMS प्राप्त होगा।

UAN पोर्टल पर ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो कर यूएएन पोर्टल पर आसानी से अपनी ईपीएफ पासबुक एक्सेस कर सकते हैं।

  • स्टेप #: सबसे पहले UAN वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
  • स्टेप #: इसके बाद यहां अपना UAN, password और captcha के साथ साइन-इन पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: साइन-इन करने के बाद ‘View’ को सिलेक्ट कर पासबुक ऑप्शन को क्लिक करें।
  • स्टेप #: यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: फिर ‘सेलेक्ट मेंबर आईडी’ पर क्लिक करें और उसके बाद पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें।

PF बैलेंस बिना UAN के ऐसे करें चेक

अगर आपके पास भी यूएएन नंबर नहीं है तो भी आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपनी PF बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

pf-balance-check-using-uan-number-696x496

  • स्टेप #: सबसे पहले www.epfindia.gov.in ओपन करें और ‘Click Here to Know your EPF Balance’ पर जाएं।
  • स्टेप #: आप सीधा ‘Member Balance Information’ वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • स्टेप #:  इसके बाद अपना स्टेट और पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर मोबाइल नंबर एंटर करें।
  • स्टेप #:  ‘Submit’ पर क्लिक कर आप पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

ऐसे ऑनलाइन चेक करें अपना PF क्लेम स्टेट्स

पीएफ क्लेम की स्थिति के लिए, आप उमंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं, जिसे इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा ई-गवर्नेंस सेवाओं को कारगर बनाने के लिए लॉन्च किया गया था। अगर आपके पास ऐप नहीं है, तो आप EPFO पोर्टल और UAN पोर्टल पर ऑनलाइन PF क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं।

UMANG App पर ऐसे चेक करें PF क्लेम स्टेट्स

आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर उमंग ऐप का उपयोग करके अपने मोबाइल पर अपने पीएफ क्लेम की स्थिति आसानी से पा सकते हैं:

umang-pf-claim-status

  • स्टेप #: उमंग ऐप को गूगल प्ले स्टोर, ऐप स्टोर या विंडोज स्टोर से डाउनलोड करें।
  • स्टेप #:  एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद, अपनी पसंदीदा भाषा चुनकर ऐप इंस्टॉल करें और ओपन करें।
  • स्टेप #: फिर, वन-टाइम रजिस्ट्रेशन और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन को पूरा करें।
  • स्टेप #:  पीएफ क्लेम की स्थिति के लिए, ईपीएफओ पेज पर कर्मचारी केंद्रित सेवाएं देखें और फिर ‘ट्रैक क्लेम’ पर क्लिक करें।

EPFO पोर्टल पर ऐसे चेक करें PF क्लेम का स्टेट्स

आप इन सरल स्टेप्स का उपयोग करके ईपीएफओ पोर्टल पर अपने पीएफ दावे की स्थिति आसानी से ऑनलाइन पा सकते हैं:

claim-status-655x420

  • स्टेप #: सबसे पहले www.epfindia.gov.in को ओपन करे
  • स्टेप #:  ‘सर्विस’ के अंडर ‘कर्मचारियों के लिए’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #:  इसके बाद इस वेबपेज पर ‘Know Your Claim Status’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: ‘पासबुक आवेदन पर पुनर्निर्देशित होने के लिए यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें। (यह आपको सदस्य पासबुक आवेदन पर ले जाएगा)।
  • स्टेप #:  इसके बाद यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा, और ‘लॉगिन’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: फिर ‘सेलेक्ट मेम्बर आईडी’ पर क्लिक करें और उसके बाद ‘व्यू क्लेम स्टेटस’ चुनें।

UAN पोर्टल पर PF क्लेम स्टेटस ऐसे चेक करें 

आप यूएएन पोर्टल पर इन स्टेप्स को फॉलो कर पीएफ क्लेम स्थिति ऑनलाइन जांच सकते हैं:

  • स्टेप #: सबसे पहले https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप #: यूएएन, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें और ‘साइन इन’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: स्क्रीन पर अपने दावे की स्थिति देखने के लिए ‘ऑनलाइन सेवाएं’ पर क्लिक करें और ‘क्लेम स्टेट्स को ट्रैक करें’ पर चुनें।

कैसे निकालें अपना पीएफ?

आप कुछ स्टेप्स को फॉलो रिटायरमेंट से पहले जैसे अस्पताल में भर्ती होने, बच्चे की शिक्षा, शादी आदि जैसी आपातकालीन स्थितियों में पीएफ निकाल सकते हैं।

  • स्टेप #:  सबसे पहले PF निकलाने के लिए www.epfindia.gov.in पर जाएं।
  • स्टेप #: इसके बाद ‘Services’ पर जाकर ‘For Employees’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: इसके बाद ‘Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) पर जाएं।
  • स्टेप #: इसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा लिखकर साइन-इन करें।
  • स्टेप #: भविष्य में किसी भी असुविधा से बचने के लिए सभी जानकारी सही हैं या नहीं, यह जांचने के लिए ‘मैनेज’ पर क्लिक करें और ‘केवाईसी’ चुनें।
  • स्टेप #: केवाईसी विवरण सत्यापित होने के बाद, ‘ऑनलाइन सेवा’ पर क्लिक करें और ‘दावा (फॉर्म -31, 19 और 10 सी)’ चुनें।
  • स्टेप #: अपने बैंक खाते के अंतिम चार अंक दर्ज करें और ‘वेरिफाई करें’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: एक बार वेरिफाई होने के बाद, आपको ‘सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग’ पॉप-अप पर ‘हां’ पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप #: इसके बाद ‘ऑनलाइन दावे के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप #: पीएफ ऑनलाइन निकालने के लिए, ‘मैं आवेदन करना चाहता हूं’ अनुभाग पर जाएं और ‘पीएफ एडवांस (फॉर्म -31)’ चुनें।
  • स्टेप #: इसके बाद उस रिजन का चुनाव, जिस कारण आप अपना पीएफ निकालना चाहते हैं।
  • स्टेप #: इसके बाद, कर्मचारी का पता और अग्रिम राशि भरें।
  • स्टेप #: पृष्ठ के लास्ट में चेकबॉक्स पर क्लिक करें और अपना आवेदन जमा करें।

कृपया ध्यान दें कि पीएफ निकालने के आपके कारण के आधार पर आपको कुछ दस्तावेज अपलोड करने पड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया के पूरा होने बाद आपके पास एक मैसेज आएगा और पैसा आपके अकाउंट पर पहुंच जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here