WhatsApp लाया कमाल का फीचर, अब मिनटों में सर्च कर सकेंगे पुराने मैसेज- ऐसे करेगा काम

Join Us icon

इंस्टेंट मैसेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप यूजर्स के एक्सपीरियंस को दिन प्रति दिन खास और अच्छा बनाने के प्रयास कर रहा है। इसी प्रयास में कंपनी ने एक नया फीचर रोलआउट किया है। प्लेटफॉर्म ने पुराने मैसेज को सर्च करने को आसान बनाने वाला एक नया और शानदार फीचर पेश किया है। Search WhatsApp messages by date (WhatsApp’s new search by date feature) नाम के इस फीचर की मदद से यूजर्स पुराने मैसेज को ढूंढ़ सकेंगे। यानी जब यूजर्स चैट में डेट डालेंगे तो उन्हें पुराने मैसेज दिखाई देने लगेंगे। इसके लिए व्हाट्सएप चैट के सर्च बार में कैलेंडर की सर्विस मिलेगी। आइए जानते हैं कैसे काम करेगा नया फीचर।

सर्च बाय डेट फीचर हुआ रोलआउट

Search WhatsApp messages by date को अब एंडरॉयड डिवाइसों के लिए लाया गया है और आईओएस, मैक डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब पर पहले से ही उपलब्ध है। आइए जानते हैं वीडियो के माध्यम से कैसे काम करेगा ये फीचर।

सर्च बाय डेट फीचर का इस्तेमाल कैसे करें ?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 91mobiles Hindi (@91mobiles.hindi)

स्टेप 1: अपने फोन पर वॉट्सएप ओपन करें।
स्टेप 2: अब, उस पार्टिकुलर चैट को ओपन करें, जिसमें आप किसी पार्टिकुलर मैसेज को सर्च करना चाहते हैं।
स्टेप 3: अगर आप किसी पार्टिकुलर डेट पर भेजे गए मैसेज को सर्च करना चाहते हैं तो आपको अपनी स्क्रीन के दाएं कोने में कैलेंडर आइकन शो होगा
स्टेप 4: कैलेंडर आइकन पर टैप करने पर एक डेट सिलेक्शन टूल दिखाई देगा।
स्टेप 5: अब आपप जिस मैसेज की तलाश कर रहे हैं, उसे सर्च के लिए वर्ष, माह और तिथि का सिलेक्ट करें

व्हाट्सएप लाया कई अपडेट

व्हाट्सएप अपने प्लेटफार्म को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। सर्च बाय डेट के अलावा व्हाट्सए ने हाल ही में WhatsApp Multiple Account feature पेश किया था। इस फीचर की मदद से एक ही व्हाट्सएप एप में दो अकाउंट चला सकते हैं और दोनों अकाउंट के बीच स्विच करना भी आसान है। व्हाट्सएप का मल्टीपल अकाउंट फीचर यानी डुअल व्हाट्सएप फीचर अभी सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। हालांकि उम्मीद है इस फीचर को जल्द ही आईओएस यूजर के लिए भी जारी किया जाएगा। मल्टीपल अकाउंट फीचर को कंपनी अभी फेज वाइज में जारी कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here