व्हाट्सएप ने मैसेजिंग ऐप में चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स को जोड़ा है। व्हाट्सएप यूजर्स के लिए मैसेंजर ऐप ने बुलेट लिस्ट (Bulleted Lists), नंबर्ड लिस्ट (Numbered Lists), ब्लॉक कोट्स (Block Quote) और इनलाइन कोड (Inline Code) नाम के फॉर्मेटिंग ऑप्शन को जोड़ा है। आपको बता दें कि इन नई सुविधाओं से पहले व्हाट्सएप ऐप पर बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू और मोनोस्पेस फॉर्मेटिंग का ऑप्शन मौजूद है। इन नए टेक्सट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स को पेश करने के पीछे कंपनी का कहना है कि इससे अब कम्युनिकेशन और बेहतर ढंग से हो सकेगा।
आइए आगे आपको बताते हैं कि बुलेट लिस्ट, नंबर्ड लिस्ट, ब्लॉक कोट्स और इनलाइन कोड आपके टेक्स्ट मैसेजिंग एक्सपीरियंस कैसे इम्प्रूव करेंगे।
व्हाट्सएप ने नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन्स
नए व्हाट्सएप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग विकल्प एंडरॉयड, आईओएस, वेब और मैक पर उपलब्ध हैं।
- बुलेटेड लिस्ट: अब आप व्हाट्सएप पर – सिंबल और उसके बाद स्पेस टाइप करके बुलेटेड लिस्ट बना सकते हैं। बुलेट पॉइंट तुरंत आपके टेक्स्ट बॉक्स पर दिखाई देंगे।
- नंबर्ड लिस्ट: व्हाट्सएप अब आपको नंबर लिस्ट बनाने की सुविधा भी देता है। आप 1 या 2 अंक, उसके बाद एक अवधि और एक स्थान टाइप करके ऐसा कर सकते हैं। तो आप मूल रूप से केवल 1. (स्पेस) लिखें, और यह एक नंबर लिस्ट में परिवर्तित हो जाएगा।
- ब्लॉक कोट: ब्लॉक कोट किसी मैसेज में मौजूद इंपोर्टेंट टेक्स्ट को हाइलाइट करने के काम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर > का सिंबल टाइप करे, उसके बाद स्पेस लगाना होगा।
- इनलाइन कोड: यह किसी टेक्स्ट मैसेज में तब काम आता है जब किसी लाइन को हाइलाइट करना हो। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को सिंबल ‘ ‘ के अंदर टेक्स्ट लिखना होगा। इसका मतलब है कि टेक्स्ट के आगे और पीछे ये सिंबल मौजूद हों।
नए व्हाट्सएप फीचर व्यक्तिगत चैट और ग्रुप चैट के लिए भी उपलब्ध हैं। चैनल एडमिन नए व्हाट्सएप टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। ये सुविधाएं विशेष रूप से उन कोडर्स के लिए सहायक होंगी जो व्हाट्सएप पर इन फीचर्स का कबसे इंतजार कर रहे थे।
आपको बता दें कि व्हाट्सएप में अब कुल मिलाकर आठ टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन दे रहा है। मौजूदा समय में बोल्ड शामिल है जिसका उपयोग आप टेक्स्ट को बिना स्पेस के * सिंबल में लपेटकर कर सकते हैं। इटैलिक को _Message_ टाइप करके सक्रिय किया जा सकता है। आप ~संदेश~ टाइप करके स्ट्राइकथ्रू भी जोड़ सकते हैं। अंत में, “संदेश” टाइप करके मोनोस्पेस जोड़ा जा सकता है।