Mobile से अपनी Location कैसे भेजें, आसान तरीके

Join Us icon
how to share live location

यदि फ्रेंड्स या किसी फैमिली मेंबर को घर या फिर रेस्टोरेंट में बुलाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें उस एरिया की अच्छी जानकारी नहीं है, तो फिर मोबाइल में मौजूद लोकेशन शेयरिंग (Location sharing) फीचर की मदद ले सकते हैं। आप गूगल मैप्स, व्हाट्सएप या फिर गूगल मैसेज के जरिए न सिर्फ करेंट और लाइव लोकेशन को भेज सकते हैं, बल्कि इसकी मदद से लाइव लोकेशन को ट्रैक करना भी आसान हो जाता है। आइए बताते हैं मोबाइल से लोकेशन कैसे भेजते हैं (location kaise bhejte hain)

Whatsapp से अपनी Location कैसे भेजें

व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए करेंट या लाइव लोकेशन को शेयर करना काफी आसान है। हालांकि इसके लिए रेसिपिएंट के डिवाइस पर भी व्हाट्सएप इंस्टॉल होना जरूरी है। व्हाट्सएप पर लोकेशन शेयर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैंः

स्टेप-1 : अपने फोन पर व्हाट्सएप को ओपन करने के बाद उस कॉन्टैक्ट के साथ कंवर्सेशन शुरू करें, जिसके साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं।
स्टेप-2 : फिर आपको paperclip icon पर टैप करना होगा। इसके बाद Location वाले ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-3 : इसके बाद करेंट या फिर लाइव लोकेशन को शेयर करने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए आप अपने नजदीकी प्वाइंट को सलेक्ट कर सकते हैं।

how to share live location

स्टेप-4 : लोकेशन शेयर करने लिए आपको लाइव लोकेशन और करेंट लोकेशन का ऑप्शन मिलता है।

स्टेप-5 : जब आप लाइव लोकेशन को शेयर करते हैं, तो यहां पर तय कर सकते हैं कि रेसिपिएंट कितनी देर तक आपको ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए 15 मिनट, 1 घंटा या 8 घंटे का विकल्प मिलता है। आपको जितनी देर के लिए लोकेशन शेयर करना है, उसे सलेक्ट कर लें। इसके बाद जब लाइव लोकेशन रिफ्रेश होगा, तो कंवर्सेशन में उस व्यक्ति के लोकेशन पर टैप करें, आप लाइव लोकेशन को एक्सेस कर पाएंगे।

how to share live location

Google maps से अपनी Location कैसे भेजें

गूगल मैप्स (Google Maps) पर आप लोकेशन को पर्मानेंटली या फिर लिमिटेड टाइम के लिए भी शेयर कर सकते हैं। इसके बाद आपकी लोकेशन को रियल टाइम में मैप्स पर देख पाएंगे और बैटरी पर्सेंटेज भी दिखाई देंगे। गूगल मैप्स पर लोकेशन शेयर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1 : सबसे पहले अपने फोन पर Google Maps को ओपन कर लें।
स्टेप-2 : अब अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, जो आपको ऊपर दायीं तरफ दिखाई देगा।
स्टेप-3 : इसके बाद नीचे स्क्रॉल करते हुए Location sharing पर टैप करें।

how to share live location
स्टेप-4 : अब आपको शेयर लोकेशन पर क्लिक करना है। यहां आपको लोकेशन कितने समय के लिए शेयर करनी है, यह सलेक्ट करना होगा, जो कि 15 मिनट से शुरू होता है, जब तक कि आप इसे टर्न ऑफ नहीं कर देते हैं।
how to share live location
स्टेप-5 : अब आपको कुछ ऐप्स दिखाई देंगे, जिनके जरिए आप अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। आप चाहें, तो यहां व्हाट्सएप, टेलीग्राम आदि पर भी लोकेशन शेयर कर सकते हैं।


स्टेप-6: अब जिस कॉन्टैक्ट के साथ गूगल मैप्स पर लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिखाई देने वाली कॉन्टैक्ट विकल्प की लिस्ट से सलेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए गूगल मैप्स को कॉन्टैक्ट एक्सेस के लिए अलाउ करना होगा। फिर उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें और लोकेशन शेयर करें।

Google Messages से लोकेशन कैसे शेयर करें

लोकेशन को शेयर करने के लिए गूगल मैसेज (Google Messages) ऐप की मदद भी ले सकते हैं। गूगल मैसेजिंग ऐप से किसी के साथ भी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। हालांकि इसके जरिए केवल अपने करेंट लोकेशन की जानकारी शेयर कर पाएंगे, लेकिन लोकेशन को ट्रैक नहीं किया जा सकता है। गूगल मैसेज ऐप के जरिए करेंट लोकेशन शेयर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1 : सबसे पहले अपने फोन पर गूगल मैसेज ऐप को ओपन करें। फिर जिन कॉन्टैक्ट के साथ लोकेशन शेयर करना चाहते हैं, उनके साथ कंवर्सेशन शुरू करें।
स्टेप-2 : अब आपको बायीं तरफ (+) बटन पर क्लिक करना है और यहां से लोकेशन को सलेक्ट करना है।


स्टेप-3 : यहां पर लोकेशन के लिए अलाउ करना होगा। फिर अपना करेंट लोकेशन (current location) शेयर कर सकते हैं। रेसिपिएंट को करेंट लोकेशन के लिए गूगल मैप्स का लिंक मिलेगा।

नोटः यदि आप अपना लोकेशन चेंज करते हैं या फिर कहीं और मूव करते हैं, तो फिर रेसिपिएंट को लोकेशन का अपडेट नहीं मिलेगा। यदि आप लाइव लोकेशन नहीं भेजना चाहते हैं, तो फिर लोकेशन शेयर करना का आसान तरीका है।

सवाल-जवाब (FAQs)

मैं किसी को कैसे लाइव लोकेशन शेयर कर सकता हूं?

गूगल मैप्स के साथ आप सोशल मीडिया ऐप की मदद से भी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

मैं आईफोन पर लाइव लोकेशन कैसे शेयर कर सकता हूं?

आईफोन पर लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए iMessage या फिर Find My ऐप का उपयोग कर सकते हैं।

क्या व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन को फॉरवर्ड किया जा सकता है?

यूजर व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन को फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं।

मैं व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन को कितने समय तक के लिए शेयर कर सकता हूं?

व्हाट्सएप पर लाइव लोकेशन शेयर करने की समय-सीमा 15 मिनट, 1 घंटा या फिर 8 घंटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here