यूनिक कैमरा मॉड्यूल और शानदार डिजाइन के साथ आए ये फोन, 50MP कैमरा और 5,200mAh बैटरी हैं इनकी जान

Join Us icon
Huawei Pura 70 Series (Image Credit: Huawei)

Huawei ने ऑफिशियल तौर पर Pura 70 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट में उतारा है, जिसके अंदर Pura 70, Pura 70 Pro, Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra कुल चार फोन शामिल हैं। हालांकि, इस खबर में हम आपको आगे Pura Ultra और Pro+ एडिशन के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। अगर इन दोनों फोन की खासियत की बात करें तो Kirin 9010 चिपसेट से लैस हैं, जो कि Kirin 9000s चिपसेट का अपग्रेडेड वर्जन है।

डिजाइन और कलर्स ऑप्शन

कंपनी ने इस सीरीज को “Vane Design” के साथ पेश किया है। फोन्स के रियर पर ट्राइंगल-शेप कैमरा बंप है जो कि जिसका कलर बैक पैैनल के कलर से मेल खाता है। वहीं, अगर बात करें Pura 70 Pro+ और Pura 70 Ultra की तो इसमें कर्व एज फ्रंट और बैक में देखने को मिलते हैं। इसके अलावा Pro Plus और Ultra मॉडल्स में एक स्पेशल लेदर वेरिएंट और गोल्ड फिनिशिंग है।

Huawei Pura 70 Ultra को कंपनी ने Star Black, Starburst White, Mocha Brown और Chanson Green कलर में पेश किया है। वहीं, दूसरी ओर Pura 70 Pro+ मॉडल को कंपनी ने Phantom Black, Light Wooven Silver और String White के साथ उतारा है।

प्राइस व सेल डिटेल

  • अगर प्राइस की बात करें तो Huawei Pura 70 Ultra को कंपनी ने दो ऑप्शन्स में पेश किया है, जिसमें 16GB+512GB वेरिएंट का प्राइस 9,999 Yuan ( लगभग 1,15,253 रुपये) और 16GB+1TB वेरिएंट का प्राइश 10,999 Yuan (लगभग 1,29,,520 रुपये) है।
  • Pura 70 Pro+ को भी कंपनी ने दो कलर ऑप्शन्स में पेश किया है। डिवाइस के 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 7,999 Yuan (लगभग 92,333 रुपये) और 16GB+1TB for 8,999 Yuan (लगभग 1,03,873 रुपये) है।
  • दोनों ही मॉडल लॉन्च के साथ ही चीनी मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो गए हैं। हालांकि, इंडिया में इन फोन्स के आने के कोई चांस नहीं है क्योंकि भारतीय मार्केट में Huawei के फोन्स लॉन्च नहीं किए जाते हैं।

Huawei Pura 70 Ultra और Pura 70 Pro+ की स्पेसिफिकेशन्स

  • डिसप्ले: Pura 70 Pro+ और Ultra मॉडल्स में 6.8-inch OLED LTPO पैनल है, जिसका रिजोल्यूशन FHD+ 2844 × 1260 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440Hz PWM डिमिंग के अलावा इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर व सेकेंड-जनरेशन Kunlun glass है।
  • प्रोसेसर: कंपनी ने Pura 70 Pro Plus और Pura 70 Ultra मॉडल को नई Kirin 9010 चिपसेट पर उतारा है। ग्राफिक्स के लिए इसमें मैलेऑन 910 जीपीयू है, जो किरिन 9000s के साथ भी उपलब्ध है।
  • Pura 70 Pro+: कैमरा:  Pro+ मॉडल में 50-मेगापिक्सल super-concentrated (F1.4~F4.0 अपर्चर, OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) कैमरा है। वहीं, F2.2 अपर्चर वाला 12.5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन व F2.1 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सलl super-concentrated मेक्रो टेलिफोटो कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर F2.4 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
  • Pura 70 Ultra कैमरा: वहीं, अल्ट्रा मॉडल में  50-मेगापिक्सल super-concentrated retractable (1 इंच, F1.6~F4.0 अपर्चर, सेंसर शिफ्ट एंटी-शेक) कैमरा है। वहीं, इसमें F2.2 अपर्चर वाला 40-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और F2.1 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल super-concentrated मेक्रो टेलिफोटो कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट पर F2.4 अपर्चर के साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।
  • बैटरी: Pro+ मॉडल में 5,050mAh बैटरी दी गई है। वहीं, Ultra एडिशन में कंपनी ने 5,200mAh बैटरी लगाई है। दोनों ही फोन्स 100W वायर और 80W वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इतना ही नहीं फोन में 20W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है।
  • ओएस व कनेक्टिविटी: दोनों ही फोन Harmony OS 4.2 पर कार्य करते हैं। वहीं, डुअल सिम, 5जी, वाई-फाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और आईआर ब्लास्टर के साथ सैटेलाइट कॉलिंग फीचर है। इतना ही नहीं यह दोनों फोन IP68 सर्टिफिकेशन से लैस है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here