iPhone 15 सीरीज़ 12 सितंबर को होगी इंडिया में लॉन्च, जानें कैसा हो सकता है प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Join Us icon

Apple एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। यह ब्रांड साल में एक बार अपने ‘आईफोन’ लेकर आती है और वो चंद मॉडल ही पूरे साल पूरे टेक जगत की सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बार यह कारनामा iPhone 15 series करने वाली है। अगले सप्ताह 12 सितंबर को आईफोन 15 सीरीज़ इंडिया में लॉन्च हो रही है जो बेहद ही एडवांस टेक्नोलॉजी व दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। मार्केट में आने से ही पहले ही नए एप्पल आईफोन से जुड़ी सभी लीक डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

iPhone 15 इंडिया लॉन्च डिटेल

एप्पल कंपनी आने वाली 12 सितंबर को एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसे ‘Wonderlust‘ का नाम दिया गया है। इसी Apple Event के मंच iPhone 15 series लॉन्च की जाएगी। यह एक ग्लोबल लॉन्च होगा जो भारत में 12 सितंबर की रात 10 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट apple.com के साथ ही Apple TV app पर भी लाईव देखा जा सकेगा।

‘मेड इन इंडिया’ iPhone 15

एप्पल आईफोन 15 का प्रोडक्शन भारत में शुरू हो गया है। सामने आई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के श्रीपेरुमबुदुर में स्थित Foxconn फैक्ट्री में इस फोन को बनाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कंपनी ने अभी आगामी आईफोन सीरीज़ के बेस मॉडल iPhone 15 का निर्माण ही शुरू किया है। यहां बनने वाले सभी मेड इन इंडिया आईफोन सिर्फ अपने देश में ही बिकेंगे या फिर बाहर दूसरे देशों में भी निर्यात होंगे, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

iPhone 15 सीरीज के फोन

कंपनी की ओर से आईफोन 15 सीरीज़ लॉन्च डेट तो अनाउंस कर दी गई है लेकिन अभी यह नहीं बताया गया है कि इस सीरीज़ में कौन कौन से मॉडल्स शामिल रहेंगे। लेकिन अगर लीक्स व मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो Apple अपनी नई आईफोन 15 सीरीज़ में चार मॉडल लॉन्च कर सकता है। इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हो सकते हैं। ये सभी मौजूदा आईफोन 14 सीरीज़ के अपग्रेडेड वर्ज़न होंगे जो अभी iPhone 14, 14 Plus, 14 Pro और 14 Pro Max नाम से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हैं। वहीं आईफोन 15 सीरीज़ से जुड़े कुछ लीक्स में यह भी दावा किया गया है कि कंपनी इस बार iPhone 15 Ultra भी ला सकती है।

iPhone 15 series प्राइस (लीक)

बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया है कि इस बार लॉन्च होने वाले आईफोन ‘प्रो’ मॉडल iPhone 14 series की तुलना में अधिक महंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट में iPhone 15 और iPhone 15 Plus के दाम तो आईफोन 14 सीरीज़ मॉडल के समान ही बताए गए थे, लेकिन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max प्राइस मौजूद मॉडल्स से अधिक रखे जाने की बात कही गई है।

  • iPhone 15 = $999 (लगभग 81,900 रुपये)
  • iPhone 15 Plus = $1099 (लगभग 89,900 रुपये)
  • iPhone 15 Pro = $1199 (लगभग 98,900 रुपये)
  • iPhone 15 Pro Max = $1299 (लगभग 1,06,900 रुपये)

आपको बता दें कि आईफोन 15 सीरीज़ का प्राइस अमेरिका में भारत की तुलना में कम रखा जाता है। यानी एप्पल आईफोन जिस कीमत पर यूएस में बिकते हैं उनका रेट इंडिया में अधिक होता है। ऐसे में iPhone 15 मॉडल्स का दाम भी भारत में उपरोक्त लीक प्राइस से अधिक देखने को मिल सकता है।

नए कलर्स में आएंगे iPhone 15 मोबाइल्स

लीक के मुताबिक आईफोन 15 सीरीज के मोबाइल्स में इस बार नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus ग्रीन (Green) कलर में आएंगे जो काफी हद तक iPhone 12 और iPhone 11 में दिए गए हरे कलर मॉडल जैसा होगा। iPhone 15 Pro को नए क्रिमसन (Christmas) शेड में लाने की बात भी सामने आई है। वहीं सीरीज़ में वनिला (Vanilla) कलर भी दिया जा सकता है तथा आईफोन मॉडल लाइट ब्लू (Light Blue) और रेड (Red) में भी लॉन्च हो सकते हैं।

iPhone 15 series स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

स्क्रीन : लीक्स की मानें तो सीरीज़ के बेस मॉडल आईफोन 15 में 6.1 इंच की डायनामिक आइलैंड नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है। इस स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है जो ऑलवेज-ऑन फीचर से लैस होगी।

प्रोसेसर : iPhone 15 में पावरफुल Apple Bionic A16 चिपसेट दिया जा सकता है। यह चिपसेट पिछले साल आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में ​दिया गया था। वहीं iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को कंपनी के ही बायोनिक ए17 चिपसेट से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है।

बैटरी : अमूमन एप्पल अपने प्रोडक्ट्स की बैटरी स्पेसिफिकेशन्स को जल्दी से सार्वजनिक नहीं करता है। एंड्रॉयड स्मार्टफोंस की तुलना में आईफोंस की बैटरी कम पावर वाली होती है। लीक की मानें तो इस साल आईफोन 15 में 3,877एमएएच बैटरी और आईफोन 15 प्लस में 4,912एमएएच बैटरी दी जा सकती है। यह मौजूदा आईफोन 14 सीरीज़ की तुलना बड़ा और बेहतर बदलाव होगा।

कैमरा : कैमरे के मामले में आईफोन 15 सीरीज में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लीक्स की मानें तो सीरीज़ के सभी मॉडल्स में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। प्रो मॉडल्स में जहां 48MP Sony IMX9-series सेंसर हो सकता है वहीं बेस और प्लस मॉडल में 48MP Sony IMX803 सेंसर मिल सकता है। मौजूदा iPhone 14 को कंपनी ने 12 मेगापिक्सल डुअल कैमरा के साथ लॉन्च किया था, ऐसे में अगर आईफोन 15 सीरीज़ के बेस मॉडल में ही 48एमपी कैमरा सेंसर मिल जाता है तो इसके बड़ी अपग्रेड ही कहा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here