
वक्त के साथ साथ मोबाइल फोन ज्यादा ताकतवर और एडवांस होते जा रहे हैं। एक स्मार्टफोन सिर्फ टेलीफोन नहीं बल्कि कैमरा, कम्यूटर, गेमिंग कंसोल और पावरबैंक का कम भी करने लगा है। मोबाइल्स की इस ताकत को और बढ़ाने के लिए क्वालकॉम द्वारा नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पेश किया गया है। वहीं अब मोबाइल ब्रांड आइकू ने भी अनाउंस कर दिया है कि वह अपना अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 15 स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 के साथ इंडिया में लॉन्च करेगी।
कंपनी की ओर से हालांकि अभी कोई तय लॉन्च डेट शेयर नहीं की गई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि दिवाली के बाद अक्टूबर के अंत या नवंबर के शुरुआती दिनों में आइकू 15 इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। यह ब्रांड का पहला मोबाइल फोन होगा जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर पर काम करेगा। गौरतबल है कि realme GT 8 Pro और OnePlus 15 भी इसी चिपसेट पर आने वाले हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा मोबाइल ब्रांड फर्स्ट पोजीशन हासिल करेगा।
Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 की पावर की बात करें तो यह 3नैनोमीटर आर्किटेक्चर पर बना ऑक्टा-कोर Oryon CPU है। इसमें 3.63GHz स्पीड वाले 6 परफॉर्मेंस कोर और 4.6GHz तक ही हाई क्लॉक स्पीड पर रन करने वाला डुअल प्राइस कोर शामिल है। क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट में नया और एडवांस Hexagon NPU दिया गया है जो 37% तक अधिक फास्ट है।
क्वालकॉम के मुताबिक यह 8-कोर प्रोसेसर सिंगल-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 20% और मल्टी-कोर सीपीयू परफॉर्मेंस को 17% तक बूस्ट कर सकता है। वहीं सीपीयू पावर एफिशियंसी को 35% तक बढ़ा सकता है। वहीं फास्ट इंटरनेट और बेहतर 5जी कनेक्टिविटी के लिए इसमें Snapdragon X85 5G Modem RF System भी लगाया गया है।
गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले iQOO 15 गीकबेंच पर Vivo V2505A मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। यह इस फोन को सिंगल-कोर में 2360 बेंचमार्क स्कोर प्राप्त हुआ था। वहीं आइकू 15 का मल्टी-कोर गीकबेंच स्कोर 7285 आया था। यह मोबाइल के 12GB RAM वेरिएंट का बेंचमार्क था। उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी अपने फोन को 16GB RAM पर भी लॉन्च करेगी।
iQOO 15 के लीक्ड फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो चर्चा है कि यह स्मार्टफोन 6.85-इंच स्क्रीन पर लाया जा सकता है जिसके लिए Samsung 2K Everest AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इसे NB Plus पैनल का नाम भी दे सकती है। लीक की मानें तो आइकू 15 में iPhone 17 Pro Max जैसी ही AR एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग के साथ पेश किया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO 15 को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पर लाया जा सकता है। लीक्स के अनुसार इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल वाला 1/1.5 इंच सेंसर दिया सकता है जिसके साथ पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए आइकू 15 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसे 100W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा।
चर्चा है कि आइकू 15 सीरीज में कंपनी iQOO 15 के साथ iQOO 15 Mini और iQOO 15 Ultra भी मार्केट में उतारा सकती है। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले आइकू 15 मिनी मॉडल में में 6.31-इंच डिस्प्ले और Dimensity 9500+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं आइकू 15 अल्ट्रा को कंपनी द्वारा क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
iQOO 15 series के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। लेकिन यह तय है कि सीरीज में शामिल होने वाले स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट वाली iPhone 17 series और Samsung Galaxy S25 series को कड़ी टक्कर देंगे। वहीं अपकमिंग वनप्लस 15 और रियलमी जीटी 8 प्रो के साथ ही OPPO Find X9 और Vivo X300 सीरीज भी चुनौती देने वाले हैं।












