iQOO Neo 7 Pro की इंडिया लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंस हुई लीक, देखें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • फोन 20 जून के करीब पेश हो सकता है।
  • इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 हो सकता है।
  • फोन में 12GB तक रैम दी जा सकती है।

iQOO भारत में अपना नया मोबाइल फोन लेकर आ रही है जिसे बीते दिनों ब्रांड के इंडिया हेड निपुण मार्या ने टीज़ भी किया था। फिलहाल ऑफिशियल नहीं है कि कंपनी कौन-सा स्मार्टफोन भारत में लाएगी लेकिन ताजा लीक में नए आईकू फोन के नाम, लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार iQOO Neo 7 Pro इंडिया में लॉन्च हो सकता है।

Show Full Article

 iQOO Neo 7 Pro इंडिया लॉन्च डेट (लीक)

आईकू नियो 7 प्रो से जुड़ी जानकारी टिप्स्टर अभिषेक यादव ने शेयर की है। फिलहाल कोई तय लॉन्च डेट तो नहीं बताई गई है लेकिन लीक के मुताबिक Neo 7 Pro 20 जून के आस पास भारत में लॉन्च हो सकता है। चर्चा है कि यह आईकू फोन पिछले महीने चीन में लॉन्च हुए iQOO Neo 8 का रिब्रांडिड वर्जन हो सकता है।

iqoo-neo-7-pro-india-launch date-specifications-leak

 iQOO Neo 7 Pro के लीक स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: iQOO Neo 7 Pro में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें 1260 x 2800 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस दी जाएगी।
  • प्रोसेसर: नए iQOO डिवाइस में यूजर्स को स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर मिल सकता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज के मामले में डिवाइस में 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा सकता है।
  • बैटरी: iQOO Neo 7 Pro में लंबी चलने वाली 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
  • कैमरा: डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा लेंस मिल सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो डिवाइस लेटेस्ट एंड्राइड 13 पर रन करेगा।
  • सुरक्षा: डिवाइस में सुरक्षा के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

Key Specs

iQOO Neo 7 Pro
Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 | 8 GBProcessor
6.78 inches (17.22 cm) Display
50 MP + 8 MP + 2 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
iQOO Neo 7 Pro Price
Rs. 32,999
Go To Store
Rs. 34,890
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

OnePlus 11R Rs. 39,990
93%
OnePlus Nord 3 5G Rs. 32,376
90%
iQOO Neo 7 Rs. 25,999
91%
POCO F5 Rs. 29,999
93%
See All Competitors

iQOO Neo 7 Pro Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here