iQOO Neo 7 Pro जून में हो सकता है भारत में लॉन्च, मिल सकती है Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट की पावर

Highlights

  • फोन जून के आखिर में आ सकता है। 
  • फोन में 12GB रैम मिल सकती है।
  • साथ में Neo 7T भी आने की उम्मीद है।

आईकू बता चुकी है कि वह भारत में अपनी नई ‘नियो’ सीरीज़ लेकर आ रही है। कंपनी ने अभी नए मोबाइल्स के नाम पर से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन चर्चा है कि ये Neo 7 स्मार्टफोंस हो सकते हैं। वहीं आज एक लीक में iQOO Neo 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी सामने आ गई है।

iQOO Neo 7 Pro लॉन्च टाईमलाईन (लीक)

रिपोर्ट के मुताबिक आईकू ​नियो 7 प्रो डिवाइस जून के अंत में इंडियन मार्केट में पेश हो सकता है। फिलहाल कोई लॉन्च डेट तो शेयर नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है ​कि 20 जून के बाद इस मोबाइल की भारत में एंट्री होगी। वहीं लीक के अनुसार iQOO Neo 7 Pro के साथ ही कंपनी सीरीज़ के तहत iQOO Neo 7T स्मार्टफोन भी इंडिया में लॉन्च कर सकती है।

iqoo-neo-7-pro-india-launch-june

 iQOO Neo 7 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले:  iQOO Neo 7 Pro में 6.78-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसमें हाई रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।
  • प्रोसेसर: डिवाइस दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
  • स्टोरेज: iQOO के नए नेओ फोन में 12GB रैम + 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में फोन 5000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।
  • कैमरा: फोन में डुअल या ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक के साथ दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP कैमरा मिलेगा।
  • OS: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्रॉइड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर रन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here