iQOO Z6 SE आ रहा है इंडिया, Oneplus Nord 2T को मिलेगी कड़ी टक्कर

iQOO Z6, iQOO Z6 5G और iQOO Z6 Pro 5G मॉडल को भारत में पेश किया है। वहीं अब iQOO Z6 SE की तैयारी है।

Join Us icon

कुछ माह पहले ही iQOO ने Z6 सीरीज में अपने फोन पेश किए थे। कंपनी ने अब तक iQOO Z6, iQOO Z6 5G और iQOO Z6 Pro 5G मॉडल को भारत में पेश किया है। वहीं अब iQOO Z6 SE की तैयारी है। इस फोन को कंपनी के वेबसाइट पर ही देखा गया है। हालांकि पहले जहां अक्सर देखा गया था कि एसई मॉडल मेन मॉडल से थोड़े सस्ते होते हैं। यह माना जा रहा है कि iQOO Z6 SE थोड़ा महंगा हो सकता है। हालांकि यहां से स्पेसिफिकेशन का काई भी खुलासा नहीं हुआ है सिर्फ सोर्स कोड आईकू के इंडिया वेबसाइट पर देखे गए हैं। इस खबर को सबसे पहले Rootmygalaxy ने लीक किया है और कवर Passionategeekz द्वारा किया गया है।

जहां तक iQOO Z6 SE के स्पेसिफिकेशन की बात है जो ऐसा माना जा रहा है कि यह फोन iQOO Z6  Pro के समान ही होगा और कंपनी इस मॉडल को कुछ स्पेशल एडिशन के साथ पेश कर सकती है। जानकारी के अनुसार यह फोन भारत में अगस्त के दौरान दस्तक दे सकता है। कहा जा रहा है कि जहां दूसरी कंपनियां एसई को स्पेशल एडिशन कहती हैं वहीं iQOO Z6 SE में एसई स्पीड एडिशन से है। इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M13 5G और 4G की लॉन्चिंग से पहले लीक हुए रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन

iqoo-z6-se-launching-in-india-soon-to-take-with-oneplus-nord-2t

iQOO Z6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

  • डिसप्ले- 6.44 इंच FHD+ AMOLED 90Hz
  • प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 778G 5G
  • मेन कैमरा- 64MP + 8MP + 2MP
  • सेल्फी कैमरा- 16MP
  • बैटरी- 4,700mAh, 66W फास्ट चार्जिंग

iQOO Z6 Pro 5G के बारे में बात करें तो फोन में आपको 6.44 इंच की FHD+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने AMOLED डिसप्ले का उपयोग किया है जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। फोन में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें 8GB और 12GB रैम मैमोरी देखने को मिलेगी। वहीं 4GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिल जाता है। स्टोरेज के लिए कंपनी ने 128GB और 256GB का ऑप्शन दिया है। यह फोन Android 12 आधारित Funtouch 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसे भी पढ़ें: 8 मिनट में फुल होगी बैटरी! Xiaomi का 200W फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए iQOO Z6 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जहां मेन कैमरा 64MP का है और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। इसके साथ ही 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

पावर बैकअप के लिए इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आत है। वहीं इसमें आपको लिक्विड कूलिंग सिस्टम मिलता है और कंपनी का दावा है कि यह सीपीयू टेंपरेचर को 12 डिग्री तक कम कर देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here