Ambani का सरप्राइज, Prime Video सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किया डेली 2GB डाटा वाला प्लान

Join Us icon
Image Credit: business standard

रिलायंस जियो ने अपने प्रीप्रेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में चुपके से एक नया प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान को कंपनी ने ओटीटी सब्सक्रिप्शन के साथ उतारा है, जिसकी कीमत 857 रुपये है। ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा इस प्लान में लंबी वैधता के अलावा और भी कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। अगर आप जियो के ग्राहक हैं और एक नए प्लान की तलाश में हैं तो इस रिचार्ज का यूज किया जा सकता है। आइए जानते हैं जियो के इस नए प्लान से जुड़ी सभी सभी डिटेल्स के बारे में…

रिलायंस जियो का Rs 857 वाले प्लान के बेनिफिट्स

अगर बात करें Reliance Jio Rs 857 Recharge Plan की तो इसे कंपनी ने बिना किसी शोर के चुपके से अपनी साइट पर लिस्ट कर दिया है। इस प्लान की खासियत है कि इसमें ओटीटी के साथ फ्री कॉलिंग, एसएमएस, डाटा और जियो ऐप्स के लाभ मिल रहे हैं।

  • इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन तक की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी।
  • 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में आपको 168GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।
  • इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कलिंग भी मिलती है। यूजर्स 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं।
  • प्लान में डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी गई है। सिर्फ डाटा, कॉलिंग और SMS बेनेफिट ही नहीं बल्कि जियो का यह नया प्लान ग्राहकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखता है।

ओटीटी का भी मिलेगा लाभ

प्लान में Amzon Prime Video Mobile Edition का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके अलावा अच्छी बात यह है कि सब्सक्रिप्शन भी पूरे 84 दिन तक के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud सुविधा भी शामिल की गई है। यानी प्लान में एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स की भी कमी नहीं होगी साथ ही जियो ग्राहकों को इस प्लान के साथ 5G Welcome Offer भी मिलेगा।

जियो प्राइम वीडियो वाले प्लान

Amazon Prime Video Plan 2022: Check how to avail of offers on Amazon Prime Video.
Photo: CNET
  • Jio 1,198 रुपये का प्लान: इसमें 84 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, यूजर्स को प्लान में 2GB डेली डाटा, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जा रही है। वहीं, प्लान में Prime Video Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ Disney+Hotstar, Sony LIV, ZEE5, Discovery+, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Hoichoi, DocuBay, EPIC ON, Sun NXT, Chaupal समेत कुल 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  • Jio 3,227 रुपये का प्लान: इसमें 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, यूजर्स को प्लान में 2GB डेली डाटा और एक्सट्रा 78जीबी डाटा फ्री, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं ग्राहकों को अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन, Jio TV, JioCinema, और JioCloud का एक्सेस दिया जा रहा है।
  • Jio 4,498 रुपये का प्लान: इसमें 365 दिन यानी पूरे एक साल की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, यूजर्स को प्लान में 2GB डेली डाटा और एक्सट्रा 18जीबी डाटा फ्री, रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी ऑफर की जा रही है। इतना ही नहीं ग्राहकों को अमेजन प्राइम मोबाइल एडिशन के अलावा Disney+Hotstar, Sony LIV, ZEE5, Discovery+, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Hoichoi, DocuBay, EPIC ON, Sun NXT, Chaupal समेत कुल 14 ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here