फ्री मिलेगा JioCinema Premium, बस रिचार्ज करें इन Plans से

Join Us icon

Jio ने हाल ही में JioCinema प्रीमियम के दो नए प्लान्स को पेश किया था। इन प्लान्स की शुरुआती कीमत 29 रुपये (ऑफर के साथ) प्रति माह है, जो 4K रिजोल्यूशन वाले अंतर्राष्ट्रीय शो और फिल्में उपलब्ध कराते हैं। लेकिन अगर आप Jio नेटवर्क यूजर्स हैं तो आपको कंपनी के नए जियो सिनेमा प्लान का सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि कंपनी चुनिंदा रिचार्ज प्लान पर JioCinema प्रीमियम सदस्यता बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करा रही है।

आपको बता दें कि Jio फिलहाल चार ऐसे एंटरटेमेंट प्लान ऑफर कर रही है, जिन्हें JioTV प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के रूप में भी जाना जाता है। यह प्लान JioCinema प्रीमियम सहित कई ओटीटी प्लेटफार्मों का भी लाभ दे रहे हैं। आइए आगे आपको उन प्लान की जानकारी देते हैं जो फ्री में JioCinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे हैं।

JioCinema Premium प्लान

          कीमत           वैधता     डाटा बेनिफिट्स कॉलिंग बेनिफिट्स ओटीटी सब्सक्रिप्शन
148 रुपये 28 दिन 10GB नहीं 12 OTT सब्सक्रिप्शन
398 रुपये 28 दिन 56GB+6GB हां 12 OTT सब्सक्रिप्शन
1198 रुपये 84 दिन 168GB+18GB हां 14 OTT सब्सक्रिप्शन
4498 रुपये 365 दिन 730GB+78GB हां 14 OTT सब्सक्रिप्शन

 

  • 148 रुपये का जियो प्लान: यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है। वहीं, डिवाइस में 10GB का 4G डाटा यूज करने के लिए मिलता है। वहीं, यूजर्स को कुल 12 OTT प्लेटफॉर्म का लाभ मिलता है, जिसमें JioCinema Premium, Sony LIV, Zee5, Sun NXT, Discovery+ और आदि शामिल हैं। इसके अलावा प्लान में और कोई लाभ ऑफर नहीं किए जा रहे हैं।
  • 389 रुपये का जियो प्लान: इसके अलावा इस प्लान में डेली 2GB और 6GB एक्स्ट्रा 4G डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, इस प्लान में भी 28 दिन की वैधता मिलती है। इतना ही नहीं रिचार्ज में यूजर्स को कुल 12 OTT प्लेटफॉर्म का लाभ मिलता है, जिसमें JioCinema Premium, Sony LIV, Zee5, Sun NXT, Discovery+ और आदि शामिल हैं। साथ ही प्लान में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलते हैं।
  • 1,198 रुपये का जियो प्लान: तीसरे प्लान की कीमत 1,198 रुपये है और इसकी वैधता 84 दिनों की है। पहले दो प्लान पर दी जाने वाली 12 ओटीटी सब्सक्रिप्शन के अलावा, यह एक अतिरिक्त प्राइम वीडियो मोबाइल सब्सक्रिप्शन और डिज्नी + हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में प्रतिदिन 2 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड 5जी और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 SMS मिलते हैं।
  • 4,498 रुपये का जियो प्लान: यह एक वार्षिक मेंबरशिप वाला प्लान है, जो 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5जी और 2 जीबी 4जी डाटा के साथ 14 ओटीटी प्लेटफार्मों का सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है। इसके अलावा यूजर्स इस प्लान के साथ एडिशनल तौर पर 78 जीबी 4जी डाटा भी दिया जा रहा है। यानी एक बार रिचार्ज कराने पर यूजर्स पूरे साल तक इन सभी फायदों का आनंद ले सकते हैं।

नोट: याद रहे कि इन प्लान के साथ रिचार्ज करने पर, Jio एक कूपन प्रदान करेगा, जिससे एक साल के लिए जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

जियो सिनेमा के नए प्रीमियम प्लान डिटेल

  1. प्रीमियम प्लान: इस प्लान की कीमत 59 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत इस प्लान पर 51% की छूट दे रही है। इस वजह से इस प्लान की कीमत सिर्फ 29 रुपये प्रति महीना रह जाती है।
  2. फैमली प्लान: इसकी कीमत 149 रुपये प्रति महीना है, लेकिन कंपनी ने इस प्लान पर 40 प्रतिशत की छूट दी है, जिसके कारण इसकी कीमत 89 रुपये प्रति महीना हो जाती है। यह भी एक मंथली प्लान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here