
मोबाइल निर्माता Lava अपने नए Shark स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने की तैयारी में है। इसके तहत नया मोबाइल Lava Shark 5G इसी महीने पेश किया जाएगा। बता दें कि मार्च में एक मॉडल 4G तकनीक के साथ लाया गया है। वहीं, अब इसके अपग्रेड फोन की जानकारी कंफर्म की गई है। यह 23 मई 2025 को आने वाला है। इसमें कम कीमत में दमदार फीचर्स और बेहतर 5जी अनुभव मिलना तय है। आइए, आगे इसकी डिटेल्स जानते हैं।
Lava Shark 5G के स्पेसिफिकेशंस
कैमरा और परफॉर्मेंस
आगामी Lava Shark 5G स्मार्टफोन में 13MP का AI-पावर्ड रियर कैमरा दिया जाएगा, जो अलग-अलग लाइटिंग कंडीशन में साफ और डिटेल्ड फोटोज कैप्चर करने में सक्षम होगा।
यह फोन LPDDR4X RAM से लैस होगा, जिससे स्मूद मल्टीटास्किंग, तेज ऐप स्विचिंग और बेहतर मेमोरी मैनेजमेंट संभव होगा। खासकर उन यूजर्स के लिए जो सोशल मीडिया, स्ट्रीमिंग और चैटिंग ऐप्स पर अधिक समय बिताते हैं।
बिल्ड क्वालिटी
Lava Shark को रोजमर्रा के उपयोग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह स्मार्टफोन IP54 रेटिंग के साथ आएगा, जिससे यह डस्ट और स्प्लैश से सुरक्षित रहेगा। फोन में ऐसा चिपसेट होगा जिसकी AnTuTu स्कोर 4 लाख से अधिक है, जो इसकी परफॉर्मेंस को भरोसेमंद और तेज बनाता है।
Lava Shark 5G की कीमत
Lava का नया Shark 5G स्मार्टफोन खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया जा रहा है जो फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं, या फिर पुराने एंट्री-लेवल फोन को अपग्रेड करना चाहते हैं। ब्रांड ने कंफर्म किया है कि मोबाइल को भारत में 10,000 रुपये से कम में एंट्री मिलेगी। इस प्राइस रेंज में फोन डिजाइन, उपयोगिता और परफॉर्मेंस के लिहाज से एक नया बेंचमार्क सेट कर सकता है।
अपकमिंग Lava Shark 5G से जुड़ी पूरी जानकारी, जैसे कि इसकी डिस्प्ले, बैटरी, प्रोसेसर और कीमत 23 मई 2025 को होने वाले आधिकारिक लॉन्च के दौरान सामने आएगी।
Lava Shark 5G रेंडर्स (लीक)
YTECHB द्वारा Lava Shark 5G के लीक रेंडर्स बीते दिन ही सामने आए थे। इन रेंडर्स से फोन के रियर पैनल का नया लुक सामने आया है। तस्वीरों के अनुसार डिवाइस में अब एक रिफ्रेश्ड स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जिसमें सर्कुलर LED फ्लैश शामिल होगा। वहीं, बैक पैनल पर “5G” की ब्रांडिंग साफ नजर आ रही है, जो इसे 4G वर्जन से अलग बनाती है। फोन ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है।