Lava के सस्ते 5G फोन का डिजाइन लॉन्च से पहले हुआ लीक, 10 हजार से कम कीमत में जल्द करेगा एंट्री

Join Us icon

भारतीय स्मार्टफोन निर्माता Lava जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिवाइस इस महीने के आखिर तक बाजार में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यह नया फोन Shark सीरीज का हिस्सा होगा और इसका नाम Lava Shark 5G हो सकता है। वहीं, आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्च हुए Lava Shark 4G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। खबरों के अनुसार, Lava Shark 5G न सिर्फ 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आएगा, बल्कि इसमें डिजाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस के लिहाज से भी कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे। इससे उम्मीद की जा रही है कि यह डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में यूजर्स को एक बेहतर और दमदार विकल्प प्रदान करेगा।

नए डिजाइन और रेंडर्स में क्या है खास?

YTECHB द्वारा Lava Shark 5G के रेंडर्स को लीक किया गया है। इन रेंडर्स से फोन के रियर पैनल का नया लुक सामने आया है। तस्वीरों के अनुसार डिवाइस में अब एक रिफ्रेश्ड स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जिसमें सर्कुलर LED फ्लैश शामिल होगी। वहीं, बैक पैनल पर “5G” की ब्रांडिंग साफ नजर आ रही है, जो इसे 4G वर्जन से अलग बनाती है।

फोन ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकता है, जो पिछले Shark 4G वर्जन से लिए गए हैं। रियर डिजाइन पहले से अधिक प्रीमियम और यूथ-सेंट्रिक लगता है, जिससे यह बजट सेगमेंट में एक स्टाइलिश विकल्प बन सकता है।

कैमरा और परफॉर्मेंस में मिलेगा अपग्रेड

जहां Lava Shark 4G में सिंगल 50MP रियर कैमरा था, वहीं Shark 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका प्राइमरी सेंसर 13MP का होगा, जबकि सेकेंडरी सेंसर की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। यह सेटअप बेसिक फोटोग्राफी और सोशल मीडिया यूज के लिए उपयुक्त होगा।

परफॉर्मेंस के लिए Lava द्वारा इस फोन में Unisoc T765 चिपसेट देने की बात सामने आ रही है। साथ ही यह चिपसेट रोजमर्रा के इस्तेमाल जैसे कि सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और हल्के गेमिंग के लिए उपयुक्त माना जाता है। इसके साथ 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया भी जा सकेगा।

संभावित लॉन्च डेट और कीमत

हालांकि कंपनी ने अभी तक Lava Shark 5G की लॉन्च डेट और कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसे अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो Lava इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च कर सकती है, जिससे यह भारत का सबसे सस्ता 5G फोन बन सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here