LG लाया दो धांसू LED TV, कीमत इतनी की आ जाएगी एक सेकेंड हैंड कार

Join Us icon

इलेट्रॉनिक कंपनी LG ने भारतीय बाजार में अपनी नई टीवी सीरीज को उतारा दिया है। कंपनी द्वारा इंडियन मार्केट में एक साथ दो स्मार्ट LED TV को लॉन्च किया गया है। दरअसल, कंपनी की ओर से भारत में नई LG QNED (Quantum NanoCell Display) 83 series टीवी को पेश किया गया है। इस सीरीज में 55 इंच और 65 इंच के दो नए टीवी मॉडल शामिल हैं। वहीं, कंपनी का कहना है कि टीवी में दमदार विजुअल एक्सपीरियंस और इमर्सिव एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा। आइए आगे आपको इन टीवी की कीमत और बाकि की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देते हैं।

लाखों में है कीमत

एलजी की नई टीवी सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं। इसके 55QNED83SRA मॉडल की कीमत 1,59,990 रुपये और 65QNED83SRA मॉडल की कीमत 2,19,990 रुपये है। अगर देखा जाए तो इस कीमत में आप एक सेकेंड हैंड कार भी खरीद सकते हैं।

खास है ये फीचर

कंपनी के अनुसार एलीजी QNED 83 सीरीज में ढेर सारे एडवांस्ड फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें डॉल्बी विजन एंड एटमॉस, एआई सुपर अपस्केलिंग, लोकल डिमिंग और एडवांस्ड गेमिंग कैपेबिलिटी शामिल है। आइए आगे डिटेल में टीवी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

QNED 83 सीरीज टीवी क्वांटम डॉट और नैनोसेल टेक्नोलॉजी की कंबाइन पावर के साथ आती है, जिससे 4K रिजोल्यूशन के साथ डिटेल और क्लियर व्यूईंग का शानदार एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा। इसके अलावा टीवी α7 AI प्रोसेसर 4K Gen6 से लैस है। वहीं, डॉल्बी विजन और एटमॉस सपोर्ट के साथ सिनेमैटिक व्यूईंग एक्सपीरियंस मिलता है।

इसके अलावा टीवी में स्मार्ट डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ डीप-लर्निंग एल्गोरिदम का सपोर्ट दिया गया है, जो हेलो इफेक्ट को कम करता है, जिससे तेज और अधिक नैचुलर इमेज बनती हैं।

इतना ही नहीं इनमें गेम डैशबोर्ड और ऑप्टिमाइजर, एएमडी फ्रीसिंक, वीआरआर और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं जो कि बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देने का वादा करते हैं। टीवी में नए वेबओएस के साथ पर्सनलाइज्ड, तेज और ईजी स्मार्ट एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, टीवी में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है, जिसमें गूगल असिस्टेंट, अमेजन एलेक्सा शामिल है। वहीं, इसके मल्टी-व्यू फीचर का सपोर्ट भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here