LG Wing स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट से सिर्फ 29,999 रुपये में खरीदें

Join Us icon

LG Wing स्मार्टफोन की कीमत में 40,000 रुपये की कटौती की गई है। यह कटौती ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart पर चल रही Flagship Fest सेल के दौरान की गई है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेगी। फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान LG Wing स्मार्टफोन को 29,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। LG ने इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल अक्टूबर में 69,990 रुपये की कीमत में पेश किया था। अब फ्लिपकार्ट फ्लैगशिप फेस्ट सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 40,000 रुपये के डिस्काउंट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। LG Wing स्मार्टफोन को कंपनी यूनीक स्विल डिजाइन और मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया था।

LG Wing स्मार्टफोन के 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान 29,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी 1 साल वारंटी और 5 साल की सर्विस उपलब्ध करवा रही है। फिलहाल LG की ओर से दी जा रही 5 साल की सर्विस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। बता दें कि हाल में ही एलजी ने अपना मोबाइल बिजनेस बंद करने का ऐलान किया है। यह भी पढ़ें : OnePlus 9 Pro खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो सावधान, यूजर्स को आ रही है ये बड़ी प्रॉब्लम

dual screen phone lg wing to launch in india on 28 october

LG ने कंफर्म किया है कि वह साल 2019 के बाद से रिलीज किए सभी प्रीमियम स्मार्टफोन्स के लिए OS अपडेट उपलब्ध करवाएगा। कंपनी के G सीरीज, V सीरीज, VELVET, औक Wing स्मार्टफोन को कंपनी तीन साल OS का अपडेट ऑफर करेगी। LG Wing स्मार्टफोन को कंपनी ने Android 10 के साथ पेश किया था। ऐसे में इस फोन को Android 11, Android 12, और Android 13 OS का अपडेट मिलेगा। यह भी पढ़ें : 6 जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Vivo Y20s [G] स्मार्टफोन

LG Wing स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

LG Wing स्मार्टफोन को 6.81-इंच की P-OLED FHD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। इस स्मार्टफोन में 3.9-इंच की सेकेंडरी G-OLED डिस्प्ले भी दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 1.15:1 और रेजलूशन Full HD+ (1080 x 1240 पिक्सल) इस फोन में Snapdragon 765G चिपसेट के साथ 8GB LPDDR4x RAM के साथ पेश किया गया है।

LG Wing स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा लेंस और 12 मेगापिक्सल का गिंबल मोशन कैमरा दिया है। इसके साथ ही LG के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 मोशन सेंसर और स्टेबलाइजेशन सॉफ्टवेयर दिया गया है। LG Wing स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी और 25W क्विक चार्च 4.0 और 10W वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here