Moto G52 स्मार्टफोन भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में अप्रैल महीने में होगा लॉन्च, जानें क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स

Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन Moto G52 की मार्केट में सीधी टक्कर Redmi Note 11 Pro Plus 5G और Realme 9 5G स्मार्टफ़ोन से होनी है।

Join Us icon
25 april motorola moto g52 india launch price specifications sale offer

Motorola इन दिनों अपने नए G-सीरीज स्मार्टफोन Moto G52 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 91mobiles मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च को अपनी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में कंफर्म किया है। इंडस्ट्री सूत्रों की माने तो मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भारत में अप्रैल महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही मोटोरोला के अपकमिंग Moto G52 स्मार्टफोन की इंडिया प्राइसिंग भी लीक हो गई है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन भारत में 20,000 रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन की मार्केट में सीधी टक्कर Redmi Note 11 Pro Plus 5G और Realme 9 5G स्मार्टफ़ोन से होनी है।

Moto G52 स्पेसिफिकेशन्स

Moto G52 स्मार्टफोन को कंपनी यूरोप में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 6.6-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सल रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और पंच होल वाले डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। 91mobiles की रिपोर्ट की बताए तो Moto G52 स्मार्टफोन को 6.5-इंच 90Hz FHD+ रेजलूशन वाले pOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। यह AMOLED के मुकाबले ज्यादा शॉक प्रूव है। इस फोन को स्लिम बैजल, थिन और लाइट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इस फोन का वजन मात्र 169 ग्राम और साइज 160.98 x 74.46 x 7.99mm है।

50mp camera phone Motorola Moto G52 launched know price specs sale offer

मोटोरोला का अपकमिंग Moto G52 स्मार्टफोन को Qualcomm के Snapdragon 680 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है। इस फोन में 4GB/ 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। मोटोरोला के अपकमिंग Moto G52 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड/डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और Snapdragon 7 Gen 1 SoC के साथ OPPO Reno 8 मचाएगा धमाल, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही मोटो जी52 स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है। मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को Android 12 OS के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5mm ऑडियो जैक और Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट मिलेगा। यह भी पढ़ें : बैटरी और पेट्रोल से चलने वाली Honda City e : HEV Hybrid भारत में लॉन्च, मिलेगी 26.5 km की धाकड़ माइलेज

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here