बैटरी और पेट्रोल से चलने वाली Honda City e : HEV Hybrid भारत में लॉन्च, मिलेगी 26.5 km की धाकड़ माइलेज

Honda City e:HEV Hybrid में दो मोटर दिए गए हैं, जो 1.5-लीटर वाले चार सिलेंडर इंजन से जुड़े हुए हैं। यह 117 bhp और 250 Nm की टॉर्क जनरेट करता है।

Join Us icon
Battery and petrol powered Honda City e : HEV Hybrid launched in India

होंडा ने भारत में अपनी पॉपुलर कार Honda City का हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल मॉडल Honda City e : HEV Hybrid को लॉन्च कर दिया है। Honda City Hybrid अब देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड साइज सेडान कार बन गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक लीटर पेट्रोल पर 26.5 kms चलती है। Honda City की मार्केट में सीधी टक्कर Maruti Suzuki Ciaz, Hyundai Verna और Skoda Slavia से है। हालांकि लेटेस्ट Honda City Hybrid का टेक्नोलॉजी के मामले में किसी भी कार से कोई कॉम्पेटीशन नहीं है।

Honda City e : HEV Hybrid इंडियन कार मार्केट में पहल ऑथेंटिक हाइब्रिड कार है। मारुति सुजुकी की Ciaz हाइब्रिड ऑप्शन में आती है जो माइलेज बढ़ाने में पेट्रोल मोटर की मदद करती है। वहीं बात करें होंडा City Hybrid की तो यह सही मायने में एक हाइब्रिड कार है। Honda City Hybrid की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है।

Honda City Hybrid माइलेज

Honda City Hybrid के माइलेज को लेकर Honda का दावा है कि यह एक लीटर पेट्रोल में 26.5 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस दावे के साथ होंडा सिटी हाइब्रिड देश में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड साइज सेडान है।

Battery and petrol powered Honda City e : HEV Hybrid launched in India

Honda City Hybrid ड्राइव मोड

Honda City Hybrid कार में कई तरह के ड्राइव पावर ट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इसमें ईवी ड्राइव मोड, हाइब्रिड ड्राइव मोड और इंजन ड्राइव मोड जैसे ऑप्शन मिलते हैं।

ईवी ड्राइव मोड

इसमें गाड़ी की इलेक्ट्रिक मोटर को बैटरी से पावर मिलती है।

हाइब्रिड मोड

पेट्रोल इंजन इलेक्ट्रिक जनरेटर की तरह काम करता है और इलेक्ट्रिक मोटर से गाड़ी को पावर मिलती है।

इंजन ड्राइव मोड

पेट्रोल इंजन की पावर से गाड़ी चलती है। यानी इस मोड में इंजन अपनी पूरी क्षमता के चलता है और मैक्सिमम पॉवर के साथ गाड़ी दौड़ती है।

Honda City Hybrid टेक्नोलॉजी

Honda City e:HEV Hybrid में दो मोटर दिए गए हैं, जो 1.5-लीटर वाले चार सिलेंडर इंजन से जुड़े हुए हैं। यह 117 bhp और 250 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। यह सिडान कार ब्रेक लगने पर एनर्जी जनरेट करती है। इसके साथ ही कार में सेल्फ चार्ज लिथियम आयन बैटरी बैक दिए गए हैं जिन्हें मैन्युअल चार्ज की जरूरत नहीं होती है।

Battery and petrol powered Honda City e : HEV Hybrid launched in India

Honda City Hybrid सेफ्टी फीचर्स

Honda City Hybrid में कई सारे सेफ्टी फीचर दिे गए हैं। इनमें होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यह होंडा सेंसिंग के साथ भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार है। इसके साथ ही कार में कॉलिजन मिटीगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटीगेशन, ऑटो हाई बीम, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। इसके साथ ही कार के चारों टायर्स में डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रिव्यू कैमरा, ABS – EBD और छह एयरबैग मिलते हैं।

Honda City Hybrid डिजाइन

Honda City Hybrid के डिजाइन की बात करें तो यह लेटेस्ट होंडा सिटी के जैसे ही है। हालांकि  इस कार के फ्रंट और बैक में नीले रंग का H मार्कलोगो दिया गया है, जिससे पता चलता है कि यह हाइब्रिड कार है। इसके साथ ही इस कार में नए ब्लैक डायमंड कट अलॉय व्हील, नया ट्रॉन्क लिप स्पॉयर, नया रियर बंपर दिया है जो कार्बन फिनिश के साथ आता है। इसके साथ ही कुछ ऐसे सिंगल का इस्तेमाल किया गया है जो इसे हाइब्रिड बताते हैं। यह भी पढें : यामाहा ने धाकड़ लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Yamaha E01 और Yamaha NEO से उठाया पर्दा, मिलेंगी शानदार रेंज

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Realme GT 2 Pro

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here