Moto G84 5G vs Moto G54 5G : मोटोरोला के दो नए मोबाइल हुए हैं लॉन्च, देखें किसमें है ज्यादा दम

Join Us icon

मोटोरोला के दो नए मोबाइल फोन इंडिया में लॉन्च हुए हैं। एक का नाम Moto G84 5G है और दूसरे का Moto G54 5G. ये दोनों स्मार्टफोन मिड बजट में लाए गए हैं जिन्हें 20 हजार से कम प्राइस पर खरीदा जा सकता है। बेहद ही स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले मोटो जी84 5जी और मोटो जी54 5जी फोन में से किसी एक को खरीदना हो तो कौन-सा फोन बेहतर रहेगा? यही जानने के लिए हमने दोनों नए मोटोरोला स्मार्टफोंस का कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

MOTO G84 5G वेरिएंट MOTO G84 5G प्राइस MOTO G54 5G वेरिएंट MOTO G54 5G प्राइस
12GB RAM + 256GB Storage ₹19,999 12GB RAM + 256GB Storage ₹18,999
8GB RAM + 128GB Storage ₹15,999

Moto G84 5G प्राइस

मोटो जी84 5जी फोन को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस दाम में फोन का 12जीबी रैम मॉडल मिलता है जिसके साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन Marshmallow Blue, Midnight Blue और Viva Magenta कलर में सेल के लिए उपलब्ध रहेगा।

Moto G54 5G प्राइस

मोटो जी54 5जी फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा इस मोबाइल के 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट का रेट 18,999 रुपये है। इस मोटोरोला स्मार्टफोन को Mint Green, Midnight Blue और Pearl Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स MOTO G84 5G MOTO G54 5G
स्क्रीन 6.55″ FHD+ 120Hz pOLED Display 6.5″ FHD+ 120Hz LCD Display
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 695 MediaTek Dimensity 7020
कैमरा 50MP sensor (f/1.88, Ultra Pixel Technology for 2.0µm)
8MP macro + depth sensor (f/2.2, 1.12µm)
+
16MP Front Camera (f/2.45)
50MP sensor (f/1.8, Quad Pixel technology for 1.22µm)
8MP macro + depth sensor (f/2.2, 1.12µm)
+
16MP Front Camera (f/2.4)
बैटरी 5,000mAh battery + 33W charging 6,000mAh battery + 33W charging
एक्स्ट्रा फीचर्स 14 5G Bands, Bluetooth 5.1, Dual SIM, IP54 14 5G Bands, Bluetooth 5.3, Hybrid Dual SIM, IP52

डिस्प्ले

मोटो जी54 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह फोन स्क्रीन पंच-होल स्टाइल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है। यह मोबाइल डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

मोटो जी84 5जी फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह मोबाइल स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट तथा 1300निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। इस डिस्प्ले पर बेजल्स बेहद ही नैरो बनाए गए हैं।

प्रोसेसर

मोटो जी54 5जी एंड्रॉयड 13 ओएस पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में आईएमजी बीएक्सएम-8-256 जीपीयू मौजूद है।

मोटो जी84 5जी फोन में भी एंड्रॉयड 13 आपरेटिंग सिस्टम मिलता है। यह मोबाइल फोन 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 619 जीपीयू मिलता है।

रैम मैमोरी

MOTO G84 5G फोन इंडिया में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसमें 12जीबी रैम के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

MOTO G54 5G फोन को दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसका बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 12जीबी रैम मैमोरी के साथ 256जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस मोटोरोला फोन में 1टीबी तक का मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए मोटो जी54 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिय गया है जो ओआईएस फीचर्स से लैस है तथा क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसके साथ ही रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का मैक्रो + डेफ्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

मोटो जी84 5जी फोन में भी फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/1.88 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल मैक्रो + डेफ्थ सेंसर मौजूद है। यह कैमरा सेटअप अल्ट्रा पिक्सल टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसके साथ ओआईएस फीचर भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

मोटो जी84 5जी फोन को पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 33W Turbo charging तकनीक से लैस किया गया है।

मोटो जी54 5जी फोन तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस पावरफुल बैटरी के साथ ही फोन में 33W Turbo charging टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो सिर्फ 33 मिनट में 50% तथा 66 मिनट में ही 90% तक चार्ज करने में सक्षम है।

5जी बैंड्स

5जी कैपेबिलिटी की बात करें तो MOTO G84 5G और MOTO G54 5G फोन दोनों की पावर एक समान ही है। ये दोनों ही मोबाइल फोन 14 5G Bands सपोर्ट करते हैं। ये सभी 5जी बैंड्स रिलायंस जियो तथा एयरटेल नेटवर्क पर बखूबी काम करते हैं।

14 5G Bands – n1/2/3/5/7/8/20/28/38/40/41/66/77/77 HPUE/78/78 HPUE

कनेक्टिविटी

मोटो जी54 5जी फोन में Bluetooth 5.3 दिया गया है जिसके साथ NFC, 5GHz Wi-Fi और GPS जैसे विकल्प मिलते हैं। यह Hybrid Dual SIM फोन है जिसमें दो सिम कार्ड और 1 मैमोरी कार्ड साथ में लगाए जा सकते हैं।

मोटो जी84 5जी में Bluetooth 5.1 मिलता है। इस फोन में NFC, 5GHz Wi-Fi और GPS के साथ ही Dual SIM सपोर्ट दिया गया है।

अन्य फीचर्स

  • मोटो जी84 5जी में जहां IP54 रेटिंग एक्स्ट्रा मिल जाती है वहीं मोटो जी54 5जी में IP52 दी गई है।
  • मोटो जी54 5जी को 3D Premium PMMA डिजाइन पर बनाया गया है लेकिन मोटो जी74 5जी में इसी डिजाइन के साथ Vegan Leather मॉडल भी आता है।
  • MOTO G54 5G फोन की मोटाई 8.89mm है। वहीं दूसरी ओर MOTO G84 5G की थिकनेस 7.6mm है।
  • ये दोनों मोटोरोला स्मार्टफोन Dolby Atmos Stereo speakers सपोर्ट करते हैं। वहीं MOTO G54 5G में यूजर्स FM Radio का लुफ्त भी उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here