[Exclusive] Moto Razr 40 Ultra के रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस आया सामने, देखें पूरी डिटेल

Highlights

Motorola ने आखिरकार Motorola Razr 40 सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। 1 जून को वैनिला रेजर 40 और मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा को पेश किया जाएगा। वहीं, अब ऑफिशियल होने से पहले 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर Moto Razr 40 Ultra के रेंडर, स्पेसिफिकेशन्स और ग्लोबल प्राइस की जानकारी मिली है। हमें यह लिक भारत के प्रमुख टिप्सटर सुधांशु ने शेयर की है। आइए आगे जानते हैं इस लीक डिटेल के बारे में सबकुछ…

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा की डिजाइन डिटेल

मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा स्पेसिफिकेशन्स

फिलहाल टिप्सटर ने सेकेंडरी डिसप्ले और एसओसी की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, माना जा रहा है कि फोन में पीछे 1056 X 1066 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 3.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन होगी। साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen1 SoC होगा।

Moto Razr 40 Ultra की प्राइस डिटेल

Motorola Razr 40 Ultra के कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन 1000 USD (लगभग 82,374 रुपेय) के आस-पास पेश किया जाएगा। हालांकि इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।