[Exclusive] OPPO A60 4G डिजाइन रेंडर और फुल डिटेल लीक

Join Us icon

कुछ दिन पहले ही ओप्पो ने OPPO A25 Pro मॉडल को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने A सीरीज में नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी जल्द ही OPPO A60 4G मॉडल को पेश कर सकती है। हालांकि यह फोन भारत में लान्च होगा या नहीं फिलहाल यह कहना मुश्किल है, लेकिन यूरोप सहित दूसरे देशों में जरूर उपलब्ध होगा। भारत के प्रमुख टिप्स्टर Sudhanshu Ambhore ने 91मोबाइल्स को इस फोन के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी दी है। उन्होंने OPPO A60 4G के रेंडर इमेज से लेकर फोन के स्पेसिफिकेशन तक शेयर किए हैं, जहां से इसके लगभग सभी डिटेल्स उजागर हो गए हैं।

OPPO A60 4G का डिजाइन

A60 के इमेज को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह OPPO फैमिली का फोन है। इसका बैक पैनल कुछ हद तक OPPO रेनो 10 और रेनो 11 सीरीज के समान ही है। पिछले पैनल में सिलेंडर शेप में कैमरा ब्रैकेट है जिस पर दो बड़े रिंग में दो कैमरा लेंस के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। वहीं कैमरे के नीचे Innovative AI कैमरे को भी पढ़ सकते हैं। वहीं जब फ्रंट में आते हैं, तो पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलता है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि फोटो में बेजल बहुत ही कम नजर आ रहे हैं।

OPPO A60 4G स्पेसिफिकेशन एक्सक्लूसिव

डिस्प्लेः OPPO A60 4G के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन को कंपनी 6.67 इंच के स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है। फोन में आपको LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जो 1604×720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ आज सकता है। वहीं यह फोन 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 264 पीपीआई और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस साथ उपलब्ध होगा।

oppo-a60-4g-design-render-and-specifications-leak-exclusive

प्रोसेसरः प्रोसेसिंग की बात करें, तो OPPO A60 में आपको Qualcomm Snapdragon 680 SOC देखने को मिलेगा।

रैम: स्टोरेजः यह फोन 8GB की LPDDR4X रैम के साथ उपलब्ध होगा। वहीं कंपनी इसे 128GB और 256GB के दो स्टोरेज वैरियंट में पेश कर सकती है।

ओएसः यह फोन Android 14 आधारित ColorOS 14.0.1 पर लॉन्च होगा।

कैमराः फोटोग्राफी के लिए इसमें आपको डुअल कैमरा देखने को मिलेगा, जहां f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP मेन कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इसका सेकेंडरी कैमरा 2MP का हो सकता है। रियर कैमरे के साथ आपको ईआईएस सपोर्ट मिलेगा। हमें मिली लीक के मुताबिक, फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।

बैटरीः रही बात पावर बैकअप की तो OPPO A60 में आपको 5,000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी और फोन के साथ 45w का सुपरवूक चार्जर उपलब्ध होगा।

अन्य फीचरः फोन में डुअल स्पीकर, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, USB Type-C और WiFi-6 का भी सपोर्ट देखने को मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह फोन IP65 सर्टिफाइड होगा, जिससे धूल और थोड़े बहुत पानी के छींटों से फोन खराब नहीं होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here