Motorola Edge 50 Ultra का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, लॉन्च से पहले देखें डिटेल

Join Us icon
Motorola Edge 50 Ultra design renders specifications leaked
Highlights

  • 3 अप्रैल को मोटोरोला एज 50 प्रो फोन पेश होगा।
  • इस सीरीज का एज 50 अल्ट्रा लीक में सामने आया है।
  • यह स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट से लैस हो सकता है।

भारत में 3 अप्रैल को मोटोरोला अपनी एज 50 सीरीज का फोन लेकर आ रहा है। इसे एज 50 प्रो नाम से एंट्री दी जाएगी। वहीं, अब सामने आया है कि इसमें दो और मॉडल एज 50 फ्यूजन और एज 50 अल्ट्रा भी आ सकते हैं। हालांकि इन अन्य डिवाइस की कोई आधिकारिक डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन लीक में Motorola Edge 50 Ultra का डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस शेयर किए गए हैं। आइए, आगे जानकरी को विस्तार से जानते हैं।

Motorola Edge 50 Ultra का डिजाइन (लीक)

Motorola Edge 50 Ultra को लेकर एंड्राइड हेडलाइंस ने डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा किया गया है। जबकि चीन के अन्य टिपस्टर ने प्रमुख स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है।

  • Motorola Edge 50 Ultra की नीचे दी गई इमेज स्लाइड में आप देख सकते हैं कि इसमें सामने की तरफ कर्व्ड-एज डिस्प्ले मिल सकता है।
  • फोन के बैक पैनल में तीन कैमरा हैं, साथ में लेजर ऑटोफोकस यूनिट, माइक्रोफोन और एलईडी फ्लैश दिख रहा है।
  • एज 50 अल्ट्रा के राइट साइड पर वॉल्यूम और पावर बटन देखने को मिलते हैं जबकि निचले किनारे में स्पीकर ग्रिल, यूएसबी-सी पोर्ट, माइक्रोफोन और एक सिम स्लॉट है।
  • कलर ऑप्शन की बात करें तो मोबाइल Peach Fuzz, Black और Light Beige जैसे तीन कलर में शेयर किया गया है।

Motorola Edge 50 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: लीक के अनुसार नए मोबाइल Motorola Edge 50 Ultra में 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिल सकता है। इसमें मेटल मिड फ्रेम का उपयोग हो सकता है। जबकि स्क्रीन साइज के बारे में नहीं बताया गया है।
  • प्रोसेसर: डिवाइस में क्वॉलकॉम का पावरफुल स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है।
  • कैमरा: Motorola Edge 50 Ultra के रियर सेटअप में यूजर्स को ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है। जिसमें f/1.4 अपर्चर से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस लगाया जा सकता है। इस पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस में 72 मिमी फोकल लेंथ और 3x या 5x ऑप्टिकल जूम की सुविधा दी जा सकती है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में यह मोटोरोला फोन 4,500mAh की बैटरी वाला हो सकता है। लीक में यह भी कहा गया है कि इसे चार्ज करने के लिए 50W वायरलेस चार्जिंग और 125W वायर्ड चार्जिंग दी जा सकती है।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: Motorola Edge 50 Ultra फोन एंड्राइड 14 आधारित हैलो यूआई पर काम कर सकता है।



Best Competitors

OnePlus 12R Rs. 39,990
93%
Nothing Phone 2a Rs. 23,999
86%
vivo V30 Rs. 32,250
83%
See All Competitors

Motorola Edge 50 Pro 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here