OnePlus 11R Solar Red Edition इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें कितना है प्राइस और क्या है इसमें खास

Join Us icon

फ्लैगशिप कीलर नाम से मशहूर टेक ब्रांड वनप्लस ने अपने इंडियन फैंस के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है। कंपनी ने अपने फेमस मोबाइल OnePlus 11R का नया Solar Red Edition भारत में लॉन्च कर दिया है। तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स वाला यह वनप्लस फोन आज से ही देश में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हो गया है। वनप्लस 11आर सोलर रेड एडिशन प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus 11R Solar Red प्राइस

वनप्लस 11आर सोलर रेड एडिशन 8GB RAM + 128GB Storage पर लॉन्च हुआ है जिसका रेट 35,999 रुपये है। लगे हाथ बता दें कि इसी कंफिग्रेशन वाला फोन का Sonic Black और Galactic Silver कलर मॉडल 32,999 रुपये की कीमत पर सेल के ​लिए उपलब्ध है। वहीं OnePlus 11R 16GB RAM + 256GB Storage प्राइस 43,999 रुपये है। फोन के सभी मॉडल त​था नया वनप्लस 11आर रेड एडिशन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

OnePlus 11R Price
Rs. 30,740
Go To Store
See All Prices

OnePlus 11R Solar Red का डिजाइन

OnePlus 11R की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ सुपर फ्लूइड एमोलेड स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर
  • 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा
  • 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
  • 100वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले

वनप्लस 11आर 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2772 X 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। ​पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन सुपर फ्लूड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस स्क्रीन पर इन-​डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 10बिट कलर डेप्थ, 450पीपीआई जैसे फीचर्स भी मौजूद है।

परफॉर्मेंस

वनप्लस 11आर 5जी फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सिजनओएस 13 सपोर्ट करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मौजूद है। यह प्रोसेसर भी 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 3.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए OnePlus 11R ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए वनप्लस 11आर स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी के साथ ही मोबाइल फोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है। ब्रांड की मानें तो इस फोन को सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग पर लगाने मात्र से ही बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है कि नॉर्मल यूज़ में फोन 1 दिन का स्टेडबॉय टाईम दे सकता है।

Best Competitors

OnePlus 11 Rs. 45,999
94%
OnePlus 12R Rs. 39,990
93%
OnePlus Nord 3 5G Rs. 28,999
88%
iQOO Neo 7 Pro Rs. 29,999
89%
See All Competitors

OnePlus 11R Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here