OnePlus 15 इंडिया में लॉन्च, मिलेगी 16GB RAM, 7300mAh बैटरी, 120W चार्जिंग और सबसे ताकतवर Snapdragon प्रोसेसर

Join Us icon

वनप्लस ने आज वो कर दिखाया है जिसका सपना शायद सभी बड़े मोबाइल ब्रांड्स ने देखा था। इस कंपनी ने इंडिया का पहला Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 वाला मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है। यह कारनामा किया है नए फ्लैग​शिप फोन OnePlus 15 ने। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स और एडवांस फीचर्स से लैस प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 15 ने आज भारतीय बाजार में एंट्री ले ली है जिसकी कीमत, सेल और ऑफर्स की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

वनप्लस 15 क्वालकॉम के 3नैनोमीटर प्रोसेस पर बने स्नैपड्रैगन 8 एलिट जेन 5 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है जो 4.6GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस मोबाइल में Adreno 840 जीपीयू मौजूद है। हैवी गेमिंग व हाई परफॉर्मेंस के दौरान स्मार्टफोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 360 Cryo-Velocity कूलिंग सिस्टम लगाया गया है। यह मोबाइल LPDDR5X Ultra+ RAM और UFS 4.1 Storage टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

OnePlus 15 बेहद ही शक्तिशाली 7300mAh battery पर लॉन्च हुआ है। 91मोबाइल्स की टेस्टिंग में यह 17 घंटे, 06 मिनट का PC Mark battery बेंचमार्क स्कोर अचीव कर चुकी है। 4 साल तक इसकी बैटरी हेल्थ 80% से अधिक रहेगी। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 120W SuperVOOC वायर्ड और 50W AirVOOC वायरलेस चार्जिंग तकनीक दी गई है।

OnePlus 15 5G फोन 2772 x 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच QHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह LTPO OLED पैनल पर बनी 1.5K स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मोबाइल गेमिंग के दौरान वनप्लस 15 165Hz तक का रिफ्रेश रेट आउटपुट दे सकता है। इस फोन स्क्रीन पर 450ppi और 1800nits ब्राइटनेस प्राप्त होती है। यह स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले अल्ट्रासाउंड फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 15 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगा है। इसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 मेन सेंसर, एफ/2.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल telephoto S5KJN5 लेंस और 116° एफओवी वाला 50 मेगापिक्सल Ultra-Wide OV50D सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल एफ/2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल वाला Sony IMX709 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

वनप्लस 15 में Bluetooth 6.0 और NFC के साथ Wi-Fi 7 और डेडिकेटेड वाई-फाई चिप लगाई गई है। इस फोन में कंपनी ने 16 5G Bands दिए हैं ​जो जियो, एयरटेल और वीई नेटवर्क पर फास्ट काम करेंगे। USB 3.2 Gen 1, नॉइस कैंसलेशन वाले 3-Mic और Infrared Remote Control जैसे फीचर्स भी यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

OnePlus 15 72,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इस रेट पर 12GB RAM के साथ 256GB Storage मिलेगी। वहीं 16GB RAM वाला वनप्लस 15 79,999 रुपये का है जिसमें 512GB Storage मिलेगी। वनप्लस 15 आज 13 नवंबर से ही सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Infinite Black, Sand Storm और Ultra Violet कलर में खरीदा जा सकेगा।

वनप्लस 15 पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कंपनी 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट देगी। यह छूट EMI बनवाने पर प्राप्त होगी। वहीं इस बैंक कार्ड से फुल पेमेंट करने पर 3,500 का डिस्काउंट प्राप्त होगा। यानी HDFC Credit card पर OnePlus 15 68,999 रुपये का पड़ेगा।

OnePlus 15 Price
Rs. 68,999
Go To Store
Rs. 72,999
Go To Store
See All Prices

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here