वनप्लस ने आखिरकार अपनी ऐस सीरीज में नया मोबाइल OnePlus Ace 2 Pro जोड़ दिया दिया है। इसे घरेलू बाजार चीन में एंट्री मिली है। डिवाइस में यूजर्स को कई ताकतवर स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं। जिसमें 150वाट फास्ट चार्जिंग, 24जीबी रैम +1टीबी स्टोरेज, धांसू 50MP का Sony IMX890 वाला कैमरा शामिल है। आइए, पोस्ट में इसके सभी स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की डिटेल जानते हैं।
वनप्लस ऐस 2 प्रो की कीमत और उपलब्धता
- कंपनी ने वनप्लस के नए ताकतवर डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में उतारा है।
- फोन का बेस मॉडल 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज CNY 2,999 यानी करीब 34,500 रुपये का है।
- फोन का मिड वैरियंट 16जीबी रैम +512जीबी स्टोरेज CNY 3,399 यानी करीब 38,000 रुपये का है।
- टॉप मॉडल की बात करें तो इसमें 24जीबी रैम प्लस 1टीबी स्टोरेज मिलता है, इसकी कीमत 3,999 यानी करीब 45,600 रुपये रखी गई है।
- डिवाइस के लिए यूजर्स को मैटेलिक अरोरा ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे।
- फोन का प्री-ऑर्डर आज से शुरू कर दिया गया है। जबकि इसकी सेल आने वाले 23 अगस्त से शुरू होगी।
वनप्लस ऐस 2 प्रो के स्पेसिफिकेशंस
- डिस्प्ले: वनप्लस ऐस 2 प्रो में 6.74-इंच OLED स्क्रीन है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स ब्राइटनेस और 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। इसके साथ 2160Hz हाई PWM डिमिंग सपोर्ट और TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी मिलता है।
- प्रोसेसर: वनप्लस ऐस 2 प्रो तगड़े क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU मौजूद है।
- स्टोरेज: फोन में 24GB LPDDR5X रैम + 1TB UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
- बैटरी: वनप्लस ऐस 2 प्रो डिवाइस में 150W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से मात्र 17 मिनट में फोन को चार्ज किया जा सकता है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए ऐस 2 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लगाया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स890 प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 16 मेगापिक्सल का Samsung S5K3P9 लेंस है।
- अन्य: इसमें डुअल सिम 5जी, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
- वजन और डायमेंशन: फोन का डायमेंशन 8.98mm और वजन 210 ग्राम है।