
OnePlus Ace 5 सीरीज में अगले हफ्ते दो नए वेरिएंट्स शामिल होने जा रहे हैं, जिसकी आधिकारिक घोषणा कंपनी ने Weibo पोस्ट के जरिए की है। यह मॉडल्स OnePlus Ace 5 Ultra (Supreme Edition) और Ace 5 Pro Racing Edition नाम से आएंगे। लेटेस्ट पोस्ट में इन फोंस को पावर देने वाले चिपसेट्स की जानकारी भी शेयर की गई है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
नए वनप्लस ऐस सीरीज फोन
- OnePlus Ace 5 Ultra और Ace 5 Racing Edition को चीन में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा, हालांकि इसकी सटीक तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।
- OnePlus Ace 5 Racing Edition में नया MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दिया जाएगा। यह इस चिपसेट वाला दूसरा स्मार्टफोन होगा, इससे पहले Realme GT 7 में इसका उपयोग होने की बात कंफर्म हुई है।
- वहीं दूसरी ओर, Ace 5 Ultra में मिलेगा MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट, जो पहले से ही OPPO Find X8s, Find X8 Plus और Vivo X200s जैसे प्रीमियम फोंस में इस्तेमाल हो रहा है।
- ज्यादातर Ace ब्रांडेड मॉडल्स की तरह, नया Ace 5 Racing Edition और Ace 5 Ultra भी केवल चीन तक सीमित रह सकते हैं।
- Weibo पोस्ट में यह भी बताया गया है कि ये दोनों फोन सबसे हाईएस्ट एवरेज फ्रेम रेट देने का वादा करते हैं।
- दोनों ही मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेटमिलेगा । जहां Racing Edition में 1080p डिस्प्ले होगा, वहीं Ace 5 Ultra को मिलेगा 1.5K रिजॉल्यूशन वाला पैनल दिया जाएगा।
- OnePlus का दावा है कि Ace 5 Racing Edition अपनी कीमत के तहत आने वाले सभी प्रोडक्ट्स को “CNY 2,500 (लगभग ₹29,700)” के अंदर कड़ी टक्कर देगा। जिससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन की शुरुआती कीमत भी इसी रेंज में हो सकती है।
OnePlus Ace 5 Racing और Ace 5 Ultra के बारे के बारे में अब तक हम क्या जानते हैं:
OnePlus Ace Ultra
- OnePlus Ace 5 Ultra को Geekbench प्लेटफार्म पर मॉडल नंबर PLC110 के साथ देखा गया है।
- इसने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 2,779 और 8,660 अंक हासिल किए हैं।
- फोन में MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जाएगा, जिसे 16GB RAM और Android 15 OS के साथ जोड़ा जाएगा।
- लीक्स के मुताबिक, Ultra वैरियंट में बड़ा 6.83-इंच का LTPS OLED डिस्प्ले हो सकता है।
- इसके अलावा, फोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
- कैमरा की बात करें तो, इसमें पीछे की तरफ 50MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
OnePlus Ace Racing Edition
- OnePlus Ace 5 Racing Edition में 6.77-इंच की LTPS OLED डिस्प्ले दी जाने की संभावना है।
- इस फोन में Ultra मॉडल जैसा ही कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है।
- बैटरी की बात करें तो इसमें भी 7,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है, लेकिन इसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड 80W बताई जा रही है।
जैसा कि पहले भी बताया गया है, OnePlus Ace सीरीज आमतौर पर चीन तक ही सीमित रहती है इसलिए आने वाले Ace 5 Racing और Ultra Edition भी सिर्फ चीन में ही एक्सक्लूसिव होंगे।