OnePlus Nord CE 4 आज से बिकेगा, जानें कितना है रेट और क्या मिलेंगे ऑफर्स

Join Us icon

OnePlus Nord CE 4 5G इंडिया में लॉन्च हो गया है और आज पहली बार देश में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस मोबाइल की कीमत सिर्फ 24,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर, 8GB RAM, 16MP Selfie और 50MP Rear Camera सहित 100W SUPERVOOC चार्जिंग व 5,500mAh Battery मिलती है। अगर आप भी नोर्ड सीई4 5जी फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आगे हमने इस फोन की कीमत, सेल और ऑफर स्कीम की पूरी जानकारी दी है।

OnePlus Nord CE 4 का प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन भारतीय बाजार में 8जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है जो दो स्टोरेज ऑप्शन्स में खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके 128जीबी वेरिएंट का रेट 24,999 रुपये है। वहीं Nord CE 4 का बड़ा 256जीबी मॉडल 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह मोबाइल Dark Chrome और Celadon Marble कलर में मिलेगा।

OnePlus Nord CE 4 के ऑफर्स

  • नोर्ड सीई 4 5जी फोन के साथ कंपनी Free Gift दे रही है जिसमें 2,199 रुपये वाला OnePlus Nord Buds 2r मुफ्त दिया जा रहा है।
  • HDFC Bank ATM यानी Debit Cards से पेमेंट करने पर 1500 रुपये की छूट तथा Credit Card EMI से खरीदने पर 1250 रुपये की छूट मिल रही है।
  • शॉपिंग के दौरान ICICI Bank Credit Cards और EMI ट्रांजेक्शन करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • OneCard का इस्तेमाल कर वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी खरीदने पर भी कंपनी 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
  • OnePlus Nord CE 4 को 6 months No-Cost EMI स्कीम पर भी खरीदा जा सकता है।
  • नए वनप्लस फोन में Jio SIM यूज करने पर 2250 रुपये के Jio benefits मिलेंगे। इसमें रिचार्ज कूपन डिस्काउंट व फ्री जियो ऐप सब्सक्रिप्शन शामिल होगा।
  • वनप्लस स्मार्टफोन यूजर्स को 3 महीने की Extended Warranty और 4 महीने का Spotify Premium free मिलेगा।
  • OnePlus Nord CE 4 Protection Package को कंपनी द्वारा 90% तक की छूट पर दिया जा रहा है।
  • अगर को स्कूल या कॉलेज का छात्र शॉपिंग के दौरान अपना वैलिड आईडी कार्ड दिखाता है तो उसे OnePlus Student Program के तहत 250 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिलेगी।

शॉपिंग साइट अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें – Amazon
वनप्लस इंडिया से फोन खरीदने के लिए यहां क्लिक करें – OnePlus

OnePlus Nord CE 4 5G Price
Rs. 24,998
Go To Store
See All Prices

OnePlus Nord CE 4 का डिजाइन

OnePlus Nord CE 4 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ 120Hz AMOLED Display
  • Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
  • 8GB Virtual RAM
  • 8GB RAM + 256GB Storage
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 5,500mAh Battery
  • 100W SUPERVOOC Charging
  • डिस्प्ले : वनप्लस नोर्ड सीई4 5जी फोन 2412 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह स्क्रीन फ्लूइड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करती है।

    परफॉर्मेंस : यह वनप्लस फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजन ओएस 14 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.63गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

    मैमोरी : OnePlus Nord CE4 5G फोन 8जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है। फोन में 8जीबी एक्सपेंडेबल रैम तकनीक भी मौजूद है जो इसकी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसके 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। नोर्ड सीई4 में 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए नोर्ड सीई4 5जी फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 मेन सेंसर दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड आईएमएक्स355 लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं इंस्टाग्राम रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए Nord CE4 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के लिए वनप्लस नोर्ड सीई4 5,500एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 29 मिनट में ही इसे 1% से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

    अन्य फीचर्स : OnePlus Nord CE4 5G फोन IP54 रेटेड है। इसमें USB Type-C 2.0, Bluetooth 5.4 और 5GHz dual-band Wi-Fi जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।

    Best Competitors

    See All Competitors

    OnePlus Nord CE 4 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here