OnePlus Nord CE 4 इंडिया लॉन्च से पहले जानें इस फोन में क्या मिलेगा? 1 अप्रैल को तय होगा प्राइस

Join Us icon

OnePlus Ace 3V चीन में लॉन्च हो गया है। वहीं दूसरी ओर 1 अप्रैल को OnePlus Nord CE 4 5G फोन भारत में लॉन्च होगा। बीते कई दिनों से टेक जगत में सुगबुगाहट थी कि ये दोनों डिवाइस एक जैसे होंगे तथा अलग बाजारों में अलग नामों के साथ आएंगे। लेकिन वनप्लस ऐस 3वी के ऑफिशियल होते ही यह भी साफ हो गया है कि इंडिया आने वाला नोर्ड सीई 4 इससे अलग होगा! इनमें क्या अंतर है तथा Nord CE 4 5G में क्या मिलेगा, यह सारी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

OnePlus Nord CE 4 का प्रोसेसर

OnePlus Ace 3V दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट सपोर्ट करता है। वहीं वनप्लस इंडिया यह पहले ही बता चुकी है कि Nord CE 4 Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च होगा। यानी भारत में आने वाला वनप्लस मोबाइल प्रोसेसिंग के मामले में चाइना में पेश हुए स्मार्टफोन की तुलना में कुछ हल्का होगा।

बता दें कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 एक आक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 2.63गीगाहर्ट्ज़ (Cortex-A715) तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 में 2.8GHz Cortex-X4 कोर दिया गया है। वनप्लस ने दावा किया है कि यह चिपसेट CPU performance 15% तथा GPU performance 50% तक बढ़ा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 की रैम व मैमोरी

वनप्लस नोर्ड सीई 4 इंडिया में 8GB RAM पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी पुष्टि कर चुकी है कि इस फोन में 256GB Storage दी जाएगी। फोन में 8GB Virtual RAM भी मौजूद रहेगी। यह मोबाइल LPDDR4x + UFS 3.1 Storage तकनीक पर काम करेगा। इस फोन में माइक्रोएसडी सपोर्ट भी मौजूद रहेगा जिसे मैमोरी को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

वनप्लस ऐस 3वी की बात करें तो यह फोन चीन में 16GB RAM के साथ लाया गया है। वहीं मोबाइल में 512GB Storage दी गई है। यह इंडियन वेरिएंट की तुलना में काफी ज्यादा है। यह स्मार्टफोन LPDDR5x RAM + UFS 4.0 storage सपोर्ट करता है जो OnePlus Nord CE 4 से ज्यादा एडवांस है। बता दें कि OnePlus Ace 3V में एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है।

OnePlus Nord CE 4 की स्क्रीन

नोर्ड सीई 4 स्मार्टफोन AMOLED Display पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन FHD+ रेजोल्यूशन वाली होगी जो 120Hz refresh rate पर काम करेगी। वहीं चीन वाला वनप्लस ऐस 3वी 1.5K रेजोल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। इस फोन का स्क्रीन साईज 6.74-इंच है तथा उम्मीद है कि Nord CE 4 में भी यही मिलेगा।

बहरहाल रेजोल्यूशन तो चाइना मॉडल की ज्यादा है ही, वहीं निट्स ब्राइटनेस में भी शायद अंतर देखने को मिल जाए। बताते चलें कि वनप्लस ऐस 3वी में 2160Hz PWM dimming और 2150nits brightness मिलती है।

OnePlus Nord CE 4 की बैटरी

कंपनी की ओर से फिलहाल मोबाइल की बैटरी कैपेसिटी बताई नहीं गई है लेकिन उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन 5,000mAh Battery सपोर्ट करेगा। वहीं ब्रांड की ओर से इस बात की आधिकारिक जानकारी दी जा चुकी है कि नोर्ड सीई 4 5जी फोन में 100W SUPERVOOC तकनीक होगी।

कंपनी की मानें तो OnePlus Nord CE 4 5G को सिर्फ 15 मिनट चार्जिंग पर लगाकर ही इसमें लंबा बैकअप पाया जा सकेगा। इस मोबाइल में वायरलेस चार्जिंग होगी या नहीं अभी इस बात को लेकर कुछ ही पुख्ता नहीं कहा जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 का कैमरा

वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50 Megapixel मेन सेंसर दिया जा सकता है। इस फोन में बतौर सेकेंडरी कैमरा 8 Megapixel Ultra Wide Angle lens भी दिया जा सकता है। वहीं सेल्फी खींचने व रील्स बनाने के लिए OnePlus Nord CE 4 16 Megapixel Front Camera के साथ लॉन्च हो सकता है।

OnePlus Nord CE 4 इंडिया लॉन्च डिटेल

वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी फोन 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा। इस तारीख को कंपनी एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने वाली है जिसके मंच से नया वनप्लस मोबाइल इंडियन मार्केट में उतारा जाएगा। OnePlus Nord CE4 इंडिया लॉन्च ईवेंट 1 अप्रैल की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा तथा इसी मंच से फोन प्राइस, सेल डिटेल तथा ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी।

फोन लॉन्च से पहले ही कंपनी ने ऑफिशियल कर दिया है कि नोर्ड सीई4 Dark Chrome और Celadon Marble कलर में बिकेगा। इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज वनप्लस वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन पर भी लाइव कर दिया गया है यानी यूजर्स OnePlus Nord CE 4 को अमेजन डॉट इन पर से भी खरीद सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here