स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट वाला हो सकता है OnePlus Pad 2, जानें क्या है लॉन्च टाइमलाइन

Join Us icon
OnePlus Pad 2 Snapdragon 8 Gen 3 chipset launch timeline leaked
Highlights

  • OnePlus Pad 2 2024 के सेकंड हॉफ में आ सकता है।
  • इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलने की बात सामने आई है।
  • यह Oppo Pad 3 के रिब्रांड वर्जन के रूप में लॉन्च हो सकता है।

वनप्लस ने पिछले साल भारत में अपना पहला टैबलेट वनप्लस पैड पेश किया था। वहीं, अब कंपनी इसके अपग्रेड के तौर पर OnePlus Pad 2 लॉन्च कर सकती है। हालांकि अभी ब्रांड की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान सामने नहीं आया है, इससे पहले ही डिवाइस के चिपसेट को लेकर डिटेल सोशल मीडिया पर देखी गई है। यही नहीं लॉन्च टाइमलाइन भी शेयर किया गया है। आइए, आगे इस जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Pad 2 लॉन्च टाइमलाइन और चिपसेट (लीक)

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रमुख टिपस्टर मैक्स जंबोर ने OnePlus Pad 2 की डिटेल शेयर की है।
  • आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि टिपस्टर के अनुसार नया टैबलेट क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ बाजार में आ सकता है।
  • अगर लॉन्च टाइमलाइन की बात करें तो एक पूर्व पोस्ट में मैक्स जंबोर ने बताया था कि यह डिवाइस साल 2024 के सेकंड हॉफ में आ सकता है।
  • बता दें कि अब तक कोई भी टैबलेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ लॉन्च नहीं हुआ है। इससे लगता है कि आने वाला डिवाइस सबसे पावरफुल बन सकता है।

OnePlus Pad 2 की कीमत (संभावित)

वनप्लस का पूर्व टैबलेट OnePlus Pad बाजार में 37,999 की शुरुआती कीमत पर मिलता है। वहीं, अगर नए टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट उपयोग होता है तो इसकी कीमत थोड़ी और महंगी हो सकती है। यानी कि यह करीब 45 से 50 हजार रुपये में आ सकता है। हालांकि आगे देखना होगा की ब्रांड टैबलेट को इस पावरफुल चिपसेट से लैस रखती है या नहीं।

oneplus pad price in india feature specifications in hindi

आखिर में आपको बताते चलें कि, OnePlus Pad पिछले साल Oppo Pad 2 के रिब्रांड वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो जल्द ही स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ Oppo Pad 3 पेश कर सकता है। जिसे भारत और अन्य ग्लोबल बाजारों में Oppo Pad 2 नाम से एंट्री मिल सकती है। वहीं, आगे आधिकारिक जानकारी के लिए कुछ समय का इंतजार करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here