Redmi Pad SE भारत में हुआ लॉन्च, कीमत मात्र 12,999 से शुरू

Join Us icon
redmi-pad-se-launched-in-india-price-specifications
Highlights

  • Redmi Pad SE तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश हुआ है।
  • इसका 8GB रैम +128GB स्टोरेज 14,999 रुपये का है।
  • यह 8,000mAh बैटरी और 11-इंच FHD+ डिस्प्ले से लैस है।

शाओमी के स्मार्टर लिविंग इवेंट में नया टैबलेट Redmi Pad SE भारत में लॉन्च हो गया है। यह तीन स्टोरेज ऑप्शन में बाजार में आया है जिसमें बेस मॉडल की शुरूआत मात्र 12,999 रुपये से होती है। नए टैब में आपको 11-इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट, 8,000mAh बैटरी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, 8MP कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे इसकी पूरी खूबियां और प्राइस को विस्तार से जानते हैं।

Redmi Pad SE की कीमत और उपलब्धता

  • Redmi Pad SE के 4GB रैम +128GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है।
  • टैबलेट का 6GB रैम +128GB स्टोरेज ऑप्शन 13,999 रुपये में मिलेगा।
  • टॉप मॉडल 8GB रैम +128GB स्टोरेज वैरियंट केवल 14,999 रुपये का है।
  • यह टैबलेट ग्रेफाइट ग्रे और लैवेंडर पर्पल जैसे दो कलर में पेश किया गया है।
  • लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ICICI कार्ड के साथ 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रही है।
  • ब्रांड ने Redmi Pad SE का कवर भी बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 1,299 रुपये है।
  • नया रेडमी टैबलेट कल यानी 24 अप्रैल से Amazon, Flipkart, Xiaomi वेबसाइट और Xiaomi रिटेल स्टोर्स सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi Pad Se india launch confirmed

Redmi Pad SE के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: Redmi Pad SE में 11-इंच FHD+ डिस्प्ले है। इसमें 1920×1200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 400निट्स ब्राइटनेस, 180Hz टच सैंपलिंग रेट, 84.4 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है।
  • प्रोसेसर: टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है।
  • स्टोरेज: मेमोरी सेव करने के लिए यह तीन स्टोरेज में आता है। जिसमें 8GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है।
  • कैमरा: नए रेडमी टैब में f/2.3 अपर्चर के साथ 8MP का बैक कैमरा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP का कैमरा लगा है।
  • बैटरी: Redmi Pad SE में तगड़ी 8,000mAh की बड़ी बैटरी है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • अन्य और कनेक्टिविटी: टैब में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर जैसे कई ऑप्शन हैं।
  • ओएस: Redmi Pad SE टैबलेट एंड्रॉइड 13 आधारित MIUI 14 पर बेस्ड रखा गया है।
  • डायमेंशन: टैबलेट का डायमेंशन 255.53mm x 167.08mm x 7.36mm है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here