6जीबी नहीं वनप्लस 5 में होगा 8जीबी रैम

Join Us icon

अपने हाईएंड डिवाईसेज़ के चलते चीनी कंपनी वनप्लस भारत सहित विश्वभर में प्रसिद्ध है। वनप्लस का लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3 जहां अपने विभिन्न वेरिएंट्स के साथ स्मार्टफोन यूजर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है वहीं अब कंपनी के आगामी नए फोन वनप्लस 5 को लेकर भी दिलचस्प जानकारी सामने आई है।

4,000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ हुआवई एंजॉय7 प्लस लॉन्च

आपको बता दें कि चीनी किंवदंतियों में 4 नंबर को शुभ नहीं माना जाता है, और इसी रीत के चलते वनप्लस भी वनप्लस 3 के बाद ​सीधे वनप्लस 5 ही लॉन्च करने के विचार में है। कंपनी के इस आगामी स्मार्टफोन को लेकर सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार वनप्लस 5 में 8जीबी रैम दी जा सकती है तथा इसके साथ ही यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट से लैस हो सकता है।

oneplus-3-fb

​चीनी वेबसाइट पीसीपॉप की इस रिपोर्ट में वनप्लस 5 के डिजाईन को लेकर कहा गया है कि यह फोन नैरो बेज़ल्स पर पेश किया जा सकता है। इसके नेविगेशन बटन जहां हार्डवेयर के होंगे वहीं इस फोन की मोटाई 7एमएम की होगी। वनप्लस 5 के रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडिड होगा।

इवोक सीरीज में मइक्रोमैक्स ने उतारे दो नए फोन, आज रात से फ्लिपकार्ट पर हेंगे उपलब्ध

रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 5 को 1080×2048 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5 इंच की 2के डिस्प्ले पर पेश किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। वहीं फोन के फ्रंट कैमरे को लेकर लीक में कहा गया है ​कि यह 16-मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस होगा। बहरहाल अभी कंपनी की ओर से इस फोन संबंधी कोई जानकारी नहीं दी गई है।