[Exclusive] OPPO ला रही है तीन सस्ते फोन A17, A17K और A77S, जानें रिटेल प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Join Us icon
oppo-a17-a71k-and-oppo-a77s-india-retail-price-and-details-exclusive

ऐसा लगता है OPPO अपने बजट सेगमेंट स्मार्टफोन रेंज को काफी मजबूत करने के प्लान में है। क्योंकि कल ही हमें OPPO A17 के बारे में जानकारी मिली थी। वहीं आज हमने ओपो के नए फोन A17K को लेकर एक्सक्लूसिव जानकारी शेयर की थी जिसमें स्पेसिफिकेशन से लेकर डिजाइन तक का खुलासा किया गया था। वहीं अब एक बार फिर से हमारे पास OPPO के तीन नए फोंस की एक्सक्लूसिव जानकारी है। खबर के अनुसार कंपनी दशहरे के उपलक्ष में तीन नए फोन OPPO A17, OPPO A17K और OPPO A77S को लॉन्च करने वाली है। हमें यह जानकरी ऑफलाइन रिटेल के माध्यम से मिली है जहां ये फोन 10 हजार रुपये से लेकर 18 हजार रुपये के बजट में होंगे।

OPPO A17, OPPO A17K और OPPO A77S के प्राइस

इन तीनों ‘A’ सीरीज़ स्मार्टफोंस के साथ ओपो इंडिया में एंट्री लेवल, लो बजट और मिड बजट को कवर करने की कोशिश की है। OPPO A17K इनमें सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जो 10,499 रुपये में लॉन्च होगा। इसके बाद OPPO A17 का नंबर आएगा जिसका दाम 12,499 रुपये होगा। वहीं OPPO A77S की कीमत इनमें सबसे ज्यादा होगी और यह स्मार्टफोन 17,999 रुपये में मार्केट में लॉन्च होगा।

  • OPPO A17k – 3GB RAM + 64GB Storage = 10,499
  • OPPO A17 – 4GB RAM + 64GB Storage = 12,499
  • OPPO A77s – 8GB RAM + 128GB Storage = 17,999

oppo-a17-a71k-and-oppo-a77s-india-retail-price-and-details-exclusive

OPPO A17K के स्पेसिफिकेशन

OPPO A17K के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आकपो 6.56 इंच की एचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन काफी स्लिम है और इसमी मोटाई मात्र 8.29mm होगी और वज़न महज 189 ग्राम। प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन को एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च किया जाएगा जो कलर ओएस 12.1 आधारित होगा।

OPPO A17k image features specifications leak india launch exclusive

बजट सेग्मेंट के इस फोन में आपको MediaTek Helio G35 प्रोसेसर देखने को मिलेगा जिसका मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.3गीगाहर्ट्ज़ की होगी। रैम और रोम की बात करें तो कंपनी इसे 3GB RAM के साथ 64 GB की स्टोरेज में पेश करने वाली है। वहीं इसका एक मॉडल 4GB RAM में भी होगा। इस फोन में आपको रैम प्लस का सपोर्ट भी देखने को मिलेगा जहां आप 7GB तक के RAM का उपयोग कर पाएंगे।

रही बात कैमरे और बैटरी की तो कंपनी इसे 8 मेगापिक्सल रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ पेश कर सकती है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 mAh बैटरी मिलेगी जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध होगी।

OPPO A17 स्पेसिफिकेशन

OPPO A17 के स्पेसिफिकेशन को देखें तो यह फोन भी A17K के समान ही है सिर्फ कैमरे अलग है। हालांकि कह सकते हैं कि कैमरे का अंतर बहुत बड़ा है। इसमें कंपनी ने डुअल रियर कैमरा दिया है और मेन कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता हा जो 50 मेगापिक्सल का है। वहीं सेकेंडरी  2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर  है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

50 megapixel camera phone oppo a17 launched check price features specifications details
रही बात डिसप्ले की तो ओपो ए17 स्मार्टफोन में आपको  720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन भी MediaTek Helio G35 चिपसेट पर काम करता है और इसमे 4जीबी रैम के साथ 4GB  एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट की वजह से आप कुल 8 जीबी तक के रैम का उपयोग कर पाएंगे। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 mAh बैटरी है जो 10W की चार्जिंग के साथ आती है।

OPPO A77S के स्पेसिफिकेशन

OPPO A77S की बात करें तो यह फोन थोड़ा महंगा है लेकिन उसके हिसाब से स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं। फोन में 6.6 इंच का HD+ LCD डिसप्ले दिया गया है जो कि 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। वहीं कंपनी ने इसे डुअल रियर कैमरे से लैस किया है। मेन कैमरा 50MP का है जबकि सेकेंडरी 2MP का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी की बात की जाए तो 8MP का फ्रंट कैमरा है जो HDR  सपोर्ट करता है।

परफॉर्मेंस की ओर रुख करें तो जहां सस्ते वाले दोनों फोन A17 और A17K मीडियाटेक चिपसेट पर उपलब्ध हैं वहीं इसमें कंपनी ने क्वालकॉम का सहारा लिया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर पर काम करता है जो 6nm फैब्रिकेशन बेस्ड है। इसके साथ ही 8GB की RAM मैमोरी है। फोन में RAM प्लस का सपोर्ट दिया गया है जहां आप वर्चुअल रैम का भी उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही 128GB की मैमोरी मिलेगी।

oppo-a17-a71k-and-oppo-a77s-india-retail-price-and-details-exclusive
ओपो ए77एस के लिए कंपनी ने ओपो ग्लो डिजाइन तकनीक का उपयोग किया है और कहना है कि यह फोन स्क्रैच रजिस्टेंट है और फोन के बैक पैनल पर उंगलियों के निशान भी नहीं पड़ेंगे। वहीं यह काफी स्लिम भी है। इसकी मोटाई मात्र 7.99 एमएम है।

पावर बैकअप की बात करें तो फोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल जाती है। सब कुछ अच्छा फोन के बाद कमी यह कही जा सकती है कि इसमें 5G सपोर्ट नहीं है यह एक 4G फोन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here