2,000 रुपये सस्ता हुआ Oppo F11, Oppo A1K के भी दाम हुए कम

Join Us icon
oppo-a1k-oppo-f11-price-slashed-in-india-sale
OPPO F11 Pro

Oppo ने पिछले महीने ही अपनी ‘एफ सीरीज़’ के पावरफुल मॉडल्स Oppo F11 और F11 Pro की कीमत में भारी कटौती की थी। इस कटौती के बाद फोन वेरिएंट का दाम 2,000 रुपये तक कम हुआ था। वहीं अब अपने फैन्स को तोहफा देते हुए कंपनी ने एक बार फिर Oppo F11 के दाम में कटौती की है। इस बार कंपनी ने Oppo F11 के साथ ही सस्ते स्मार्टफोन Oppo A1K की कीमत में भी कटौती की है।

Oppo F11 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ था। फोन का एक वेरिएंट जहां 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी दी गई है। ये दोनों वेरिएंट क्रमश: 17,990 रुपये और 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे। पिछले महीने कंपनी ने 4 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 1,000 रुपये और और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,000 रुपये कम की थी।

इस प्राइज़ कट के बाद Oppo F11 का 4 जीबी रैम वेरिएंट 16,990 रुपये तथा 6 जीबी रैम वेरिएंट 17,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब महेश टेलीकॉम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Oppo ने एफ11 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,000 रुपये और भी कम कर दी है। यानि इस प्राइज़ कट के बाद Oppo F11 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 14,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Oppo A1K की बात करें तो यह एक लो बजट स्मार्टफोन है जो 8,490 रुपये की कीमत पर देश में लॉन्च किया गया था। कुछ समय पहले कंपनी ने Oppo A1K की कीमत में 500 रुपये की कटौती की थी जिसके बाद यह डिवाईस 7,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। वहीं अब सामने आ रही खबर के मुताबिक Oppo A1K 500 रुपये और भी सस्ता हो गया है। इस नए प्राइज़ कट के बाद Oppo A1K को 7,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Oppo A9 2020 और Oppo A5 2020

हाल ही में इंडिया में लॉन्च हुए ओपो फोन की बात करें तो Oppo A9 2020 के 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 16,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन जहां शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है वहीं 19 सितंबर से इस फोन कीे ऑफलाईन सेल शुरू हो जाएगी। Oppo A9 2020 को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा।

oppo-a1k-oppo-f11-price-slashed-in-india-sale

Oppo A5 2020 की बात करें तो फोन के 3जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 12,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तथा फोन के 4जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को 13,990 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन डेजलिंग वाईट और मिरर ब्लैक कलर में आने वाली 21 सितंबर से अमेज़न इंडिया और ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here