
Oppo ने चीन में अपनी A6 सीरीज का विस्तार कर दिया है। इसके तहत नया मिड-रेंज स्मार्टफोन Oppo A6 5G लॉन्च हुआ है। इसमें ग्राहकों को बढ़िया डिजाइन, 7,000mAh बैटरी, 12GB RAM, 50MP रियर कैमरा, IP69 रेटिंग जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आइए, आगे फुल स्पेसिफिकेशंस और कीमत जानते हैं।
Oppo A6 5G फोन 6.57 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। यह स्क्रीन 100% DCI-P3 कलर रेंज और 2160Hz PWM के साथ DT-Star D+ टेक्नोलॉजी से लैस है। जो बेहतर कलर और स्मूथ विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान कर सकती है।
फोन में परफॉरमेंस के लिए MediaTek Dimensity 6300 लगा है जो 6nm तकनीक पर आधारित ऑक्टा-कोर चिपसेट है इसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU मौजूद है। रैम और स्टोरेज विकल्प में 8GB, 12GB LPDDR4X RAM और 128GB, 256GB, 512GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज शामिल है। यह फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए Oppo A6 5G में रियर साइड पर 50MP का OIS तकनीक वाला प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस में 7,000mAh की बैटरी दी गई है। जो 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा वायर रिवर्स चार्जिंग और बायपास चार्जिंग फीचर भी जोड़ा गया है।
Oppo A6 5G में IP66, IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिलता है। जिससे यह मजबूत डिजाइन वाला बन जाता है। फोन में NFC सपोर्ट भी मौजूद है। ऑडियो के लिए इसमें डुअल स्टेरियो स्पीकर हैं जो 300% तक वॉल्यूम बढ़ा सकते हैं।
कूलिंग के लिए 4300 mm² वेपर चैम्बर और एक्सटेंडेड ग्रेफाइट सिस्टम लगा है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर लगाए गए हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.4, USB Type-C ऑडियो और NFC भी हैं।
Oppo A6 5G तीन रंगो में आया है। जिसमें Velvet Gray, Blue Ocean Glow और Pink Dream Blossom शामिल हैं। इसकी कीमत 8GB+256GB वैरियंट के लिए 1,599 युआन यानी करीब 19,000 रुपये, 12GB+256GB स्टोरेज के लिए 1,899 युआन करीब 23,000 रुपये और 12GB+512GB वैरियंट के लिए 2,099 युआन करीब 26,000 रुपये रखी गई है। यह फोन चीन में ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर मिल रहा है।
Oppo A6 5G उन ग्राहकों के लिए हो सकता है। जो लंबा बैटरी बैकअप, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और मिड-रेंज फोन में अच्छा परफॉरमेंस चाहते हैं। इस सेगमेंट में फोन का मुकाबला realme Narzo 80X, Redmi Note 14 5G और vivo T4X जैसे मोबाइल्स से हो सकता है। हालांकि Oppo A6 5G की बड़ी बैटरी और मजबूती इसे आगे रख सकती है।
यदि आप आप बड़ी बैटरी और स्मूथ परफॉरमेंस चाहते हैं तो Oppo A6 5G आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकता है। हालांकि, यदि आपको ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस चाहिए तो अन्य विकल्प भी देखे जा सकते हैं। ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें।











