
ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro चीन में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस के साथ कंपनी का टारगेट किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स तलाश रहे ग्राहक हो सकते हैं। इसमें यूजर्स को 6.57 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी, IP69 रेटिंग, 50MP प्राइमरी कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। आप फोन की फुल डिटेल्स आगे पढ़ सकते हैं।
कंपनी ने Oppo A6 Pro को कई स्टोरेज वेरिएंट्स में चीन में लॉन्च किया है। इसके 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत 1,799 युआन लगभग 22,000 रुपये, 12GB + 256GB वैरियंट 1,999 युआन लगभग 24,700 रुपये, 16GB + 256GB मॉडल 2,199 युआन लगभग 27, 200 रुपये और टॉप ऑप्शन 16GB + 512GB 2,499 युआन करीब 30,885 रुपये का है। यह स्मार्टफोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहली सेल 12 सितंबर 2025 से शुरू होगी। इसके लिए ग्राहकों को Black Jade, Gold और Blue जैसे तीन कलर्स मिलेंगे।
Oppo A6 Pro में 6.57 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर गमट और 2160Hz PWM डिमिंग के साथ आता है। डिजाइन की बात करें तो फोन ग्लास रियर पैनल और मेटल फ्रेम वाला है। यह 7.96mm मोटाई और 190 ग्राम वजन वाला है।
फोन में MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट दिया गया है। जिसे पावरफुल मिड-रेंज प्रोसेसर माना जा सकता है। इसमें आपको 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस मिलेंगे। फोन की बड़ी खासियत 7,000mAh बैटरी मानी जा सकती है। जो इस प्राइस सेगमेंट में बेहद अच्छी लग सकती है। यही नहीं बड़ी बैटरी को जल्दी से चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। कैमरा क्वालिटी डेली यूज और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए अच्छी लग सकती है। डिवाइस में अन्य फीचर्स के रूप में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टेरियो स्पीकर्स, Bluetooth 5.4, NFC, WiFi 6, डुअल सिम सपोर्ट और IR ब्लास्टर जैसे कई ऑप्शंस हैं। इसके अलावा फोन को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और पानी से सुरक्षित रह सकता है। इतना ही नहीं मोबाइल MIL-STD-810H मिलिट्री ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन से भी लैस है। यानी इसके गिरने पर भी ये सेफ रह सकता है।
Oppo A6 Pro का मुकाबला iQOO Z10, Infinix GT 30 और Redmi Note 14 जैसे फोंस से हो सकता है। इन सभी डिवाइस में पावरफुल प्रोसेसर, फास्ट चार्जिंग और बड़ी बैटरी मिलती है। हालांकि Oppo A6 Pro की 7000mAh बैटरी, OLED डिस्प्ले और फ्लैगशिप-लेवल वॉटरप्रूफिंग इसे थोड़ा आगे रख सकती है। यह स्मार्टफोन उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो बड़ी बैटरी और अच्छा परफॉरमेंस चाहते हैं। साथ ही, पानी और धूल से बचाव की सुविधा को भी आगे रखते हैं।
यदि आप 20 से 25 हजार रुपये के बजट में एक ऐसा फोन चाहते हैं जो बैटरी और ड्यूरेबिलिटी दोनों में बेहतरीन हो तो Oppo A6 Pro स्मार्टफोन को चुना जा सकता है। बाकि अगर आपको और दमदार परफॉरमेंस चाहिए और वीवो से अलग ब्रांड देख रहे हैं तो अन्य विकल्प भी देखे जा सकते हैं। आखिर में बताते चलें कि यह इंडिया में आएगा या नहीं इसे लेकर जानकारी नहीं मिली है। आने वाले समय में यदि कोई अपडेट आएगा तो हम आपको नए पोस्ट में जानकारी देंगे।












