Oppo A96 4G स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले सामने आए स्पेसिफिकेशन्स, रेंडर और रिटेल बॉक्स, जानें क्या होंगी खूबियां

ओप्पो का अपकमिंग A96 4G स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Join Us icon
exclusive OPPO A76 4G Phone India Price Specifications Revealed

Oppo इन दिनों अपने दो नए स्मार्टफ़ोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। ओप्पो के अपकमिंग स्मार्टफोन कंपनी के A सीरीज के मैंबर होंगे। ये दो स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में Oppo A96 4G और Oppo A76 4G के नाम से पेश किए जा सकते हैं। ओप्पो के अपकमिंग Oppo A96 4G और Oppo A76 4G स्मार्टफोन के डिजाइन पहले ही सामने आ चुके हैं। अब टिपस्टर सुधांशु अंभोर ने अपकमिंग Oppo A96 4G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की है। Oppo A96 4G स्मार्टफोन Android 11 पर रन करेगा। यहां हम आपको अपकमिंग Oppo A96 4G स्मार्टफ़ोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Oppo A96 4G स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स

Oppo A96 स्मार्टफोन में 6.59 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1080 × 2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि फोन का डिस्प्ले AMOLED पैनल होगा। ओप्पो का अपकमिंग A96 4G स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। Snapdragon 680 प्रोसेसर 6nm फैब्रीकेशन प्रोसेस पर बना हुआ है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया गया है।

Oppo A96 4G कैमरा और सॉफ्टवेयर

कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo A96 स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फोन के बैक पैनल में LED फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट स्नाइपर दिया जाएगा। अपकमिंग Oppo A96 स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर रन करेगा। ओप्पो का यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। यह भी पढ़ें : Realme 9 SE 5G स्मार्टफ़ोन Snapdragon 778G चिपसेट, 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें क़ीमत और खूबियां

Oppo A96 4G बैटरी और अन्य फीचर्स

ओप्पो के अपकमिंग A-series का यह स्मार्टफोन 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। ओप्पो का यह फोन 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। फोन के साइज की बात करें तो यह 164.4 × 75.7 × 8.4mm होगा और इसका वजन 191 ग्राम होगा। यह फोन 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही ओप्पो के इस फोन में वर्चुअल रैम फीचर भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से रैम 5GB तक बढ़ाई जा सकती है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स से उठा गया पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है सैमसंग का लेटेस्ट Galaxy S22+ स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here