OPPO F15 लॉन्च से पहले OPPO F11 की कीमत में भारी कटौती, जानें कितना सस्ता मिल रहा है यह 6जीबी रैम वाला पावरफुल फोन

Join Us icon
oppo f11 massive price drop rs 13990 in india before f15 launch specs sale

OPPO इसी हफ्ते 16 जनवरी को भारत में अपनी ‘एफ सीरीज़’ का नया फोन OPPO F15 लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए OPPO F11 का अपग्रेडेड वर्ज़न होगा। ओपो एफ15 को कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लिस्ट किया गया है, जहां यह फोन सेल के लिए उपलब्ध होगा। OPPO F15 की बाजार में एंट्री से पहले कंपनी ने सीरीज़ के मौजूद स्मार्टफोन OPPO F11 की कीमत में बड़ी कटौती की है। 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले इस शानदार ओपो फोन को अब सिर्फ 13,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

OPPO F11

ओपो एफ11 को 6 जीबी रैम के साथ 19,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब कंपनी द्वारा इस फोन को 13,990 रुपये की कीमत के साथ अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो OPPO F11 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन मे माली जी72 एमपी3 जीपीयू मौजूद है।

oppo f11 massive price drop rs 13990 in india before f15 launch specs sale

Oppo F11 के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का 6पी लेंस प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। ओपो एफ11 डुअल सिम और 4जी एलटीई के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स सपोर्ट करता है। वहीं रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

OPPO F15

OPPO F15 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बनाया गया है जो 6.4 इंच की वॉटरड्रॉप एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया है। ओपो एफ15 सिक्योरिटी और फोन अनलॉकिंग के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट 3.0 सेंसर सपोर्ट करेगा जो कंपनी के दावेनुसार महज़ 0.32 सेकेंड में ही फोन को अनलॉक करेगा। OPPO F15 की मोटाई महज़ 7.9एमएम होगी तथा फोन का वज़न 172ग्राम होगा।

OPPO F15 8gb ram 48mp quad rear camera to launch in india 16 january specs price

OPPO F15 को क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह स्मार्टफोन VOOC Flash Charge 3.0 तकनीक के साथ 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा। ओपो का कहना है कि यह फोन सिर्फ 5 मिनट के चार्ज में ही यह फोन 2 घंटे का टॉक टाईम देगा। OPPO F15 को इंडिया में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी। OPPO F15 की कीमत और फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए 16 जनवरी का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here