Oppo F11 Pro हुआ और भी ताकतवर, लॉन्च हुआ 128जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट

Join Us icon
oppo-a1k-oppo-f11-price-slashed-in-india-sale
OPPO F11 Pro

Oppo ने मार्च महीने में भारत में अपनी एफ सीरीज़ को बढ़ाते हुए एक साथ दो नए फोन लॉन्च किए थे। इनमें Oppo F11 और Oppo F11 Pro शामिल थे। F11 Pro जहां फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले के साथ पॉप-अप सेल्फी कैमरा पर लॉन्च हुआ था वहीं F11 में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई थी। Oppo F11 Pro तो बाजार में पहले से ही सेल के लिए उपलब्ध है और Oppo F11 आने वाली 18 मई से देश में ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा। वहीं आज Oppo F11 Pro को और भी अपग्रेड करते हुए कंपनी ने इस फोन का नया स्टोरेज वेरिएंट भी इंडिया में लॉन्च कर दिया है।

Oppo F11 Pro को कंपनी की ओर से भारत में 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया था जो 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वहीं अब ओपो ने इस फोन का एक और स्टोरेज वेरिंएट बाजार में उतार दिया गया है जिसमें 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत जहां 24,990 रुपये थी वहीं फोन के नए 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया है। Oppo F11 Pro के नए वेरिएंट को अमेज़न इंडिया पर ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।

आर्कषक डिजाईन

Oppo F11 Pro को कंपनी द्वारा फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। इस फोन में कोई भी नॉच नहीं दी है। फोन के तीन किनारें जहां पूरी तरह से बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। Oppo F11 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा जो इस फोन की बड़ी यूएसपी है। यह पॉप-अप कैमरा सेल्फी की कमांड देने पर फोन बॉडी में से उपर की ओर निकलता है और फोटो क्लिक करता है। Oppo F11 Pro के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया गया है जो बैक पैनल पर बीच में स्थित है। रियर कैमरा सेटअप के ठीक नीचे ही फिंग​रप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का बैक पैनल 3डी ग्रेडिएंट ग्लास फिनिश वाला है जो इसे प्रीमियम लुक प्रदान करता है।

Oppo F11 Pro 128gb storage variant launch in india price specification sale

शानदार कैमरा

जैसा कि हमनें पहले ही बताया Oppo F11 Pro का कैमरा सेग्मेंट ही इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी है। सबसे पहले फोन के रियर कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो यह डुअल रियर कैमरा सपार्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का 6पी लेंस प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो एफ/1.79 अपर्चर सपोर्ट करता है। वहीं बैक पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेकेंडी कैमरा सेंसर मौजूद है। Oppo F11 Pro का रियर कैमरा सेटअप लो लाईट फोटोग्राफी के शानदार रिजल्ट देने का दावा करता है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F11 Pro को कंपनी ने 90.90 प्रतिशत के स्क्रीन रेशियो पर पेश किया है। Oppo ने एफ11 प्रो की डिसप्ले को पैनोरैमिक स्क्रीन का नाम दिया है। यह डिसप्ले 6.5-इंच की फुलएचडी+ सपोर्ट वाली है। F11 Pro को ओपो ने एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6.0 पर पेश किया है जो आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर रन करता है।

Oppo F11 Pro 128gb storage variant launch in india price specification sale

Oppo F11 Pro को इंडियन मार्केट में 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया है और नए स्टोरेट वेरिएंट के लॉन्च के बाद इस फोन को 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी मैमोरी पर खरीदा जा सकता है। दोनों फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। Oppo F11 Pro 4जी एलटीई और डुअल सिम के साथ बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस किया गया है। सिक्योरिटी के​ लिए जहां फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here