देश के पहले वॉटरड्रॉप नॉच वाले फोन ओपो एफ9 प्रो की कीमत हुई 2,000 रुपये कम

Join Us icon
oppo f9 pro price cut by rs 2000 in india specifications feature
OPPO F9 Pro

ओपो ने पिछले महीने ही भारतीय बाजार में अपनी एफ सीरीज़ को बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन एफ11 और एफ11 प्रो लॉन्च किए थे। ओपो एफ11 प्रो जहां 24,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था वहीं एफ11 को 19,990 रुपये में बाजार में उतारा गया था। पॉप-अप कैमरे वाला ओपो एफ11 प्रो कपंनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए एफ9 प्रो का ही अपडेटेड व एडवांस वर्ज़न है। ओपो एफ11 प्रो के लॉन्च से पहले ही कपंनी ने एफ9 प्रो की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की थी। वहीं अब एफ11 प्रो के बाजार में आ जाने के बाद एक बार फिर से ओपो ने एफ9 प्रो का प्राइज़ कट किया है। ओपो एफ9 प्रो की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की कटौती की गई है।

ओपो एफ9 प्रो को कंपनी द्वारा 23,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। ओपो इंडिया की ओर से इस फोन में कीमत में दो बार कटौती की जा चुकी है और दोनों ही बार इस फोन का प्राइज़ 2,000 रुपये कम हुआ है। पिछले महीने हुए प्राइज़ कट के बाद ओपो एफ9 प्रो की कीमत 19,990 रुपये आ गई थी। महेश टेलीकॉम की खबर के अनुसार एक बार फिर से ओपो एफ9 प्रो की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हुई है। इस प्राइज़ कट के बाद एफ9 प्रो की कीमत 19,990 रुपये से घट कर 17,990 रुपये हो गई है। फोन को आज से ही आनलाईन व आफलाईन प्लेटफॉर्म पर 17,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

ओपो एफ9 प्रो

आपको बता दें कि ओपो एफ9 प्रो भारत का पहला वॉटरड्रॉप नॉच वाला फोन था। यह फोन 90 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है। फोन में 1080 X 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड है। गौरतलब है कि भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन था जिसे इस ग्रेड की प्रोटेक्शन मिली है। ओपो एफ9 प्रो को एंडरॉयड 8.1 ओरियो आधारित कलरओएस 5.2 पर पेश किया गया था। यह भी पढ़ें : Oppo Reno आज होगा लॉन्च, 10X जूम, ट्रिपल कैमरा और 5G से होगा लैस

ओपो ने एफ9 प्रो को 6जीबी की ताकतवर रैम मैमोरी के साथ भारत में लॉन्च किया है। वहीं फोन में 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 12एनएम 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आॅक्टा-कोर प्रोसेसर ​दिया गया है जिसके साथ यह फोन मीडियाटेक के हेलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी72 एमपी3 जीपीयू मौजूद होगा।

oppo f9 pro price cut by rs 2000 in india specifications feature

ओपो एफ9 प्रो डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.85 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा तथा 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 25-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो एआई फीचर से लैस है। वहीं ओपो एफ9 में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : 48-मेगापिक्सल कैमरा और बड़ी डिसप्ले के साथ आएगा Meizu 16s स्मार्टफोन, जानें इसके और भी दमदार फीचर्स

ओपो एफ9 प्रो के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है तथा साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। यह एक डुअल सिम फोन हो जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद है। फोन को कंपनी द्वारा वीओओसी फ्लैश चार्ज सपोर्ट से लैस किया गया है। इस फीचर के चलते यह फोन 5 ​मिनट के चार्ज में ही 2 घंटो का बैकअप देता है। फोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है जिसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here