OPPO K12 होने वाला है बाजार में लॉन्च, OnePlus Nord CE 4 से ज्यादा ताकतवर होगा यह फोन

Join Us icon

OnePlus Nord CE 4 5G फोन 1 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा जो Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर पर चलेगा। वहीं दूसरी ओर टेक ब्रांड ओपो भी इसी मोबाइल चिपसेट पर एक नया फोन बना रही है जिसे OPPO K12 नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह ओपो के12 स्मार्टफोन वनप्लस नोर्ड सीई 4 5जी का ही रि-ब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है जिसकी कई अहम डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हुई हैं।

OPPO K12 परफॉर्मेंस

सामने आए लीक के अनुसार ओपो के12 स्मार्टफोन 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च होगा जो 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। वहीं इस मोबाइल में 12GB RAM + 512GB storage ​दी जा सकती है। OnePlus Nord CE 4 की बात करें तो यह फोन इंडिया में 8GB RAM + 256GB Storage पर लॉन्च होगा।

oppo-k12-key-specifications-leaked-phone-may-launch-soon

OPPO K12 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ 120Hz OLED Display
  • 5,500mAh battery
  • 100W fast charging
  • 16MP Selfie Camera
  • 50MP Sony IMX882 Back Camera
  • 8MP IMX355 ultra-wide Back Camera

डिस्प्ले: ओपो के12 स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि इसे 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह फ्लेट स्क्रीन होगी जो ओएलईडी एलटीपीएस पैनल पर बनी होगी तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगा।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए इस ओपो मोबाइल में 5,500एमएएच बैटरी दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए OPPO K12 में 100वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जा सकती है जो मिनटों में ही फोन को फुल चार्ज कर देगी।

कैमरा: लीक के अनुसार सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लएि ओपो के12 में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। वहीं इसके रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 मेन सेंसर तथा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है।

OnePlus Nord CE 4 India Price (लीक)

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999

लगे हाथ 3 अप्रैल को लॉन्च होने वाले वनप्लस नोर्ड सीई 4 की बात करें तो हाल ही में एक टिपस्टर ने इस स्मार्टफोन की की कीमत इंटरनेट पर शेयर की है। लीक के मुताबिक यह मोबाइल 8जीबी रैम पर लॉन्च होगा जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स में खरीदा जा सकेगा। टिपस्टर के अनुसार Nord CE 4 128जीबी स्टोरेज का प्राइस 24,999 रुपये तथा 256जीबी स्टोरेज का रेट 26,999 रुपये होगा।

OnePlus Nord CE 4 5G Price
Rs. 24,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

OnePlus Nord CE 4 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here