OPPO Reno 3 सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट, इसी महीने लॉन्च होगा यह पावरफुल फोन

Join Us icon

OPPO की ओर से इस बात का खुलासा किया जा चुका है कि कंपनी जल्द ही टेक मंच पर अपनी ‘रेनो सीरीज़’ को बढ़ाने जा रही है और इस कड़ी में लॉन्च होने वाला आगामी स्मार्टफोन Reno 3 नाम के साथ अंर्तराष्ट्रीय बाजार में दस्तक देगा। Reno 3 सीरीज से जुड़ी कई जानकारियों अभी तक सामने आ चुकी है, वहीं अब यह स्मार्टफोन चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर भी लिस्ट हो गया है। टेना लिस्टिंग में इस आने वाले OPPO फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।

सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर इस ओपो फोन को OPPO PCPM00 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में हालांकि फोन के नाम का जिक्र नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो OPPO PCPM00 मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन OPPO Reno 3 सीरीज़ का ही आगामी डिवाईस है। टेना पर इस फोन का डायमेंशन 160.2 x 73.3 x 7.9एमएम बताया गया है। लिस्टिंग में फोन का स्क्रीन साईज़ 6.4 इंच और रेज्ल्यूशन फुलएचडी+ बताई गई है।

OPPO PCPM00 reno 3 listed on tenaa specs leaked launch soon

OPPO PCPM00 यानि OPPO Reno 3 स्मार्टफोन को टेना पर 3935एमएएच की बैटरी से लैस बताया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन की न्यूनतम बैटरी कैपेसिटी होगी और बाजार में इस डिवाईस को 4,000एमएएच की अधिक पावर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में टेना पर फोन की फोटो के साथ ही अन्य स्पेसिफिकेशन्स को भी अपडेट किया जा सकता है।

Oppo Reno 3

हाल ही में सामने आई डिटेल्स के अनुसार Reno 3 सीरीज को डुअल-मोड 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, अब Oppo के वाइस प्रेसिडेंट और ग्लोबल मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट Brian Shen ने Oppo Reno 3 Pro 5G फोन की इमेज शेयर की है। उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है। ऑफिशियल इमेज में फोन कर्व्ड डिसप्ले और काफी थिन बेजल के साथ दिखाई दिया है।

Oppo एग्जीक्यूटिव ने इमेज शेयर करते समय लिखा है कि फोन 7.7mm स्लीक होगा और कम कीमत में सबसे पतला व डुअल मोड 5G सपोर्ट वाला डिवाइस होगा। Oppo Reno 3 Pro 5G की फोटो को Shen ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें फोन को नीचे का आधार हिस्सा दिखाई दिया है। ट्विट में बताया गया है कि फोन ग्लास बॉडी के साथ आएगा। Oppo Reno 3 में मेटल एलॉय फ्रेम होगा। वहीं, Oppo ब्रांड के इस अपकमिंग फोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) एमोलेड डिसप्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के लिए दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi 10 Pro जल्द होगा लॉन्च, कंपनी के को-फाउंडर ने किया कॉन्फर्म

फोन के पिछले हिस्से में भी गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Oppo Reno 3 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 735 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम, 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ वूक 4.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। प्राइमरी कैमरा सेंसर 60 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here