Oppo Reno 3 दिसंबर में होगा लॉन्च, ColorOS 7 पर करेगा कार्य

Join Us icon
Oppo Reno 3 Pro 5G price leaked ahead of 26 december launch know specifications
Reno 2

चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने बुधवार को अपनी घरेलू मार्केट यानी चीन में एक इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने ColorOS 7 को पेश किया जो कि आने वाले समय में कंपनी के फोन्स में नजर आएगा। वहीं, कंपनी ने यह कन्फर्म किया है कि सबसे पहले कलर ओएस 7 ओप्पो Reno 3 में नजर आएगा। इसके साथ ही Oppo Reno 3 के आने की जानकारी भी सामने आ गई जो कि लॉन्च हो चुके रेनो 2 का सक्सेसर होगा।

colorOS 7 पर चलने वाला Oppo Reno 3 दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में नहीं बताया है और फिलहाल फोन के बाकी फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। इसे भी पढ़ें: 4जीबी रैम व इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला OPPO K1 ऑफलाईन बाजार में भी हुआ सेल के लिए उपलब्ध
reno-3
अगर बात करें कीमत की तो बताया जा रहा है कि इस इस फोन कंपनी लगभग 40,000 रुपए में पेश करेगी। यह फोन भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। साथ ही यह फोन 64MP कैमरा और 65W सुपर वूक चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आ सकता है।

बता दें कि कंपनी ने भारत में इस साल अगस्त महीने में Oppo रेनो 2 फोन लॉन्च किया था। फोन में 6.5-इंच का AMOLED डिसप्ले से लैस है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और गोरिल्ला ग्लास 6 प्रटेक्शन है। इसे भी पढ़ें: OPPO A5S की कीमत फिर हुई कम, सिर्फ 7,500 रुपए में खरीदें

डिवाइस को कंपनी ने 8जीबी रैम+256जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया था। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। वहीं, यह फोन एंडरॉयड 9 पर बेस्ड ColorOS 6.1 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 20 वॉट VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here