OPPO मई महीने में ला सकती है रेनो सीरीज़ की नई जेनरेशन, OPPO Reno 5 नाम से होगी लॉन्च

Join Us icon
OPPO Reno 5 series to launch in may specs price leaked

OPPO ने हाल ही में टेक बाजार में पर अपनी ‘रेनो सीरीज़’ का विस्तार करते हुए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से इंडिया में जहां OPPO Reno 3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया गया है वहीं ग्लोबल मार्केट में ओपो ने अलग फोन OPPO Reno 3 नाम के साथ उतारा है। OPPO Reno सीरीज़ के साथ ही कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में ‘शार्क फ़िन’ टेक्नोलॉजी की शुरूआत की थी। रेनो 3 के बाजार में आने के बाद चर्चा है कि ओपो इस सीरीज़ को और आगे ले जाने के लिए तैयार है। खबर आ रही है कि कंपनी मई महीने में रेनो सीरीज़ के नेक्स्ट जेनरेशन लॉन्च कर देगी और इसका नाम OPPO Reno 5 सीरीज़ होगा।

OPPO Reno 5 सीरीज़ को मई महीने में टेक मंच पर पेश किए जाने की खबर है। रेनो 5 सीरीज़ की बात चीनी लीकस्टर डिजीटल चैट स्टेशन के माध्यम से सामने आई है। लीक की मानें तो ओपो अपनी रेनो सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन पर काम शुरू कर चुकी है और कंपनी इसे Reno 5 नाम के साथ बाजार में उतारेगी। लीक के मुताबिक ओपो मई महीने में ही रेनो 5 सीरीज़ की घोषणा कर सकती है। यहां आपको बता दें कि चीन में ‘4’ नंबर को अपशगुन माना जाता है कि इसलिए कई ब्रांड इस नंबर वाले फोन नहीं लॉन्च करते हैं। अगर खबर कुछ हद तक भी सच है तो यही कॉन्सेप्ट ओपो भी अपनाती नज़र आ रही है। इसीलिए OPPO Reno 3 सीरीज़ के बाद कंपनी सीधे OPPO Reno 5 सीरीज़ लाएगी।

OPPO Reno 5 series to launch in may specs price leaked

OPPO Reno 3 Pro

भारतीय बाजार में ओपो रेनो 3 प्रो को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। वहीं रेनो 3 प्रो का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता हैं। OPPO Reno 3 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को जहां 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है वहीं फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 32,990 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

यह भी पढ़ें : POCO F2 को लेकर कंपनी का बड़ा खुलासा, कीमत की भी मिली जानकारी

ओपो रेनो 3 प्रो की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले डुअल पंच होल के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन में 8GB रैम के साथ ही 128GB और 256GB की स्टोरेज दी गई है। साथ ही फोन में मीडियाटेक P95 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा ओपो रेनो 3 प्रो डुअल सिम फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर गया है। वहीं स्मार्टफोन 30W VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 तकनीक सपोर्ट करता है और फोन में 4,025एमएएच से बड़ी बैटरी देखने को मिल रही है।

OPPO Reno 5 series to launch in may specs price leaked

फोन पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसके अलावा रियर पर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। OPPO Reno 3 Pro को ‘अल्ट्रा नाइट सेल्फी मोड’ के साथ भी लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फ्रंट पर 44 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करेगा जो एक डेफ्थ सेंसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here