Oppo ला रहा एक खास फोन, साइड में होगा पॉप-अप कैमरा

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Oppo अपने नए और शानदार डिजाइन के लिए जानी जाती है। स्मार्टफोन मार्केट में शार्क फिन से लेकर पॉप-अप कैमरे वाले एक खास तरह के डिजाइन वाले फोन्स से ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना रही है वहीं, एक बार फिर कंपनी नए डिजाइन वाले फोन को पेश करने की तैयारी में लग रही है। दरअसल, खबर सामने आई है कि ओप्पो कई नए स्मार्टफोन डिजाइन पर काम कर रही है।

जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि कंपनी अब तक अपने कई स्मार्टफोन्स को इनोवेटिव डिजाइन के साथ पेश कर चुकी है, जिसमें कंपनी मोटराइज्ड कैमरा के साथ ओप्पो फाइंड X से लेकर Reno शामिल है। इस बार कंपनी फोन में एक अलग तरह के पॉप अप कैमरे का इस्तेमाल करने वाली है।
Oppo pop up phone
उम्मीद की जा रही है कि अपकमिंग फोन ओप्पो फाइंड X का सक्सेसर पॉप अप कैमरा फोन होगा। इस बार कंपनी फोन के साइड में पॉप-अप कैमरा दे सकती है। इस तरह के कैमरा मॉड्यूल वाला यह पहला फोन होगा। टाइगर मोबाइल ने एक फोन की एक इमेज शेयर की है जिसमें पॉप अप कैमरा साइड में नजर आ रहा है।

तस्वीर में कैमरा पोजिशन के अलावा किसी ओर प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा फोन की स्पेसिफिकेशन्स और बाकि जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं, कंपनी इस डिवाइस को अपने रेनो सीरीज के अंदर भी पेश कर सकती है। हालांकि, कई बातों के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

बता दें कि हाल ही में खबर सामने आई थी कि Oppo Find सीरीज़ का विस्तार करने जा रही है। खबर मिली थी कि Oppo Find X2 बेहद जल्द टेक मंच पर कदम रखने वाला है। Oppo Find X2 की जानकारी चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो के जरिये सामने आई थी।

Oppo के Vice President Brian Shen ने वेईबो पोस्ट के जरिये इस आगामी स्मार्टफोन को टीज़ किया था। बता दें कि ब्रायन शेन Oppo Global Marketing के President भी हैं। ब्रायन ने वेईबो पर नए साल की शुभकामना देते हुए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ लिखा था। इस पोस्ट में ब्रायन ने #FindX2 का यूज़ किया है। जिसने साफ कर दिया है कि अब ओपो फाइंड सीरीज़ के नए फोन पर काम शुरू कर चुकी है और इसे ओपो फाइंड एक्स2 नाम के साथ ही टेक बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here