राजस्थान में वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन (2024)

Join Us icon
Mukhyamantri Vridhjan Samma Pension Yojana Rajasthan

राजस्थान सरकार प्रदेश के स्थानीय नागरिकों के लिए कई तरह की सोशल सिक्योरिटी पेंशन (Social Security Pension) योजनाएं चला रही हैं। जिसमें एक योजना वृद्धा पेंशन (Mukhyamantri Vridhjan Samma Pension Yojana) भी है। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार योग्य कैंडिडेट को हर माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। राजस्थान के स्थानीय पुरुष जिनकी आयु 58 वर्ष से अधिक या महिलाएं जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है, वे राजस्थान वृद्धा पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, (SJED) द्वारा कार्यान्वित की जाती हैं। आइए जानते हैं अगर आप इस योजना के पात्र हैं तो कैसे ऑनलाइन या मोबाइस से आवेदन कर सकते हैं? वृद्धा पेंशन राजस्थान स्टेटस चेक (old age pension rajasthan status check) कैसे कर सकते हैं?

Rajasthan में वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें घर बैठे

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security pension schemes) के तहत अगर वृद्धा पेंशन योजना (राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना) के लिए आवेदन किया है, तो स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: आपको राजस्थान सामाजिक सुरक्षा (RajSSP) की आधिकारिक वेबसाइट https://ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: यहां टॉप मेन्यू में आपको Reports पर क्लिक करना है। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा।

pension status online rajasthan

स्टेप-3:
यहां पर आपको पहला ऑप्शन ही pensioner online status का दिखाई देगा। उसपर क्लिक करना होगा।

स्टेप-4: अब आपको यहां पर Application Number और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

pension status online rajasthan

स्टेप-5: इसके बाद नीचे दिए गए Show Status बटन पर क्लिक करें। यहां पर स्टेटस को हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में देख सकते हैं।

वृद्धा पेंशन: Eligibility criteria

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhjan Samma Pension Yojana) के लिए निम्न योग्यता जरूरी है?

  • राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए प्रदेश का नागरिक होना जरूरी है।
  • पुरुष कैंडिडेट की आयु 58 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • महिला कैंडिडेट की आयु 55 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 48,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए यानी प्रतिमाह 4000 रुपये से अधिक नहीं।
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Rajasthan वृद्धा पेंशन 2024 के लिए कैसे Online apply करें

राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhjan Samma Pension Yojana) के लिए दो तरह के आवेदन किया जा सकता है। एक आप राजस्थान एसएसओ (SSO) पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर ई मित्र केंद्र की मदद से भी आवेदन किया जा सकता है।

स्टेप-1: मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर https://sso.rajasthan.gov.in/signin साइट पर विजिट करना होगा।


स्टेप-2: इसके बाद यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप जनआधार के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया के बाद लॉगइन करना होगा।
स्टेप-3: लॉगइन के बाद आपको एसएसओ पोर्टल पर RAJSSP को चुनना होगा, फिर मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा।
स्टेप-4: इसके बाद आवेदक को अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करनी होगी। साथ ही, जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपलोड करना होगा।
स्टेप-5: फिर ऑनलाइन आवेदन को सबमिट कर दें।
स्टेप-6:  एक बार जब आप आवेदन पत्र को जमा कर देते हैं, तो इसे तहसीलदार/ नायब तहसीलदार/ नगर पालिका/ नगर निगम किसी भी एक कार्यालय द्वारा वेरिफाई किया जाएगा।
स्टेप-7:  वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के आवेदन पत्र को मंजूरी के लिए सब डिविशनल अधिकारी या ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी के पास भेजा जाएगा। आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद ही पेंशन की धनराशि आवेदक के बैंक अकाउंट में नियमित रूप से हर माह ट्रांसफर की जाती है।

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के आवेदन की स्थिति को राजस्थान सोशल सिक्योरिटी पेंशन पोर्टल पर चेक सकते हैं। इसका तरीका हमने ऊपर बताया है। इसके अलावा, आवेदन या फिर ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए Rajasthan Social Pension app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-मित्र केंद्र द्वारा कैसे करें आवेदन

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhjan Samma Pension Yojana)के लिए ई मित्र केंद्र के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए जानें क्या करना होगा।

स्टेप-1: पहले आवेदक को जनाधार कार्ड के साथ अपने किसी भी नजदीक के ई-मित्र केंद्र पर विजिट करना होगा। इसके बाद केंद्र वृ्द्धा पेंशन का फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल पर भरा जाएगा। हालांकि इसके लिए 33 रुपये का आवेदन शुल्क ई-मित्र केंद्र में जमा करना होता।
स्टेप-2: ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने के बाद आवेदन पत्र को तहसीलदार/ नायब तहसीलदार/ नगर पालिका/ नगर निगम के अधिकारीयों द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा। फिर इसे सब डिविशनल अधिकारी या ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
स्टेप-3: आवेदन पत्र को मंजूरी मिल जाने के बाद पेंशन की धनराशि यानी 1000 रुपये आवेदक के बैंक खाते में नियमित रूप से हर माह ट्रांसफर कर दी जाएगी।

वृद्धा पेंशन: क्या Documents चाहिए होंगे?

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूर पड़ेगीः

  • आधार कार्ड
  • जन आधार या भामाशाह कार्ड
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु से संबंधित डॉक्यूमेंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

राजस्थान वृद्धा पेंशन: Helpline number

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना से संबंधित जानकारी या मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0141-5111007, 0141-5111010, 0141-2740637 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर ssp-rj@nic.in. पर ईमेल भी भेज सकते हैं।

सवाल-जवाब (FAQs)

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना में कितनी पेंशन मिलती है?

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के तहत योग्य कैंडिडेट को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए योग्यता क्या है?

इस योजना के तहत आवेदक की सालाना आय 48,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, राजस्थान का नागरिक होना जरूरी है।

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना के लिए आवेदक की आयु कितनी होनी चाहिए?

इस योजना के लिए पुरुष आवेदक की आयु 58 वर्ष या इससे अधिक, महिला के लिए 55 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here